
गाजा युद्ध में बेटे के बाद भतीजे की गई जान, इजरायली मंत्री ने खायी कसम- 'व्यर्थ नहीं जाने दूंगा बलिदान'
AajTak
गादी ईसेनकोट को जब अपने बेटे की मौत के बारे में सूचना मिली, उस वक्त वह मंत्री बेनी गैंट्ज के साथ दक्षिणी कमान के दौरे पर थे और एक मीटिंग में बैठे थे. गैल का अंतिम संस्कार शुक्रवार को हुआ.
इजरायल डिफेंस फोर्स के पूर्व चीफ और वॉर कैबिनेट के वर्तमान मंत्री गादी ईसेनकोट ने गाजा युद्ध में अपने बेटे के बाद अब भतीजे को भी खो दिया है. ईसेनकोट का नेफ्यू माओर मीर कोहेन की गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ युद्ध लड़ते हुए मौत हो गई. मंत्री के बेटे गैल मीर ईसेनकोट की भी कुछ दिन पहले ही गाजा में युद्ध के दौरान मृत्यु हो गई थी.
माओर मीर कोहेन नियमित सैन्य ड्यूटी पर गाजा में तैनात थे. वह गादी ईसेनकोट की सौतेली बहन शेरोन ईसेनकोट और माइकल मिशेल कोहेन के बेटे थे. माओर और गैल के पेरेंट्स ने उनका नाम उनके दादा मीर के नाम पर रखा था. सार्जेंट मेजर (रिजर्व सर्विसेज) गैल मीर ईसेनकोट ने 7 दिसंबर को उत्तरी गाजा पट्टी में लड़ाई के दौरान अपनी जान गंवा दी थी. वह बटालियन 699 में रिजर्विस्ट के रूप में कार्यरत थे.
'व्यर्थ नहीं जाने दूंगा बेटे और भतीजे का बलिदान'
गादी ईसेनकोट को जब अपने बेटे की मौत के बारे में सूचना मिली, उस वक्त वह मंत्री बेनी गैंट्ज के साथ दक्षिणी कमान के दौरे पर थे और एक मीटिंग में बैठे थे. गैल का अंतिम संस्कार शुक्रवार को हुआ. हजारों लोग हर्जलिया सैन्य कब्रिस्तान में उन्हें विदाई देने के लिए एकत्र हुए. अपने बेटे को नम आंखों से अलविदा कहते हुए गादी ईसेनकोट ने कहा, 'मेरे छोटे बेटे गैलुश, आपकी मां और मैं आखिरी बार आपको सम्मानित करने के लिए यहां मौजूद हैं'.
गादी ईसेनकोट ने 7 अक्टूबर के दुर्भाग्यपूर्ण दिन को याद करते हुए बताया द यरुशलम पोस्ट को बताया कि कैसे उनके बेटे गैल ने युद्ध के लिए तैयारी की थी. उन्होंने कहा, 'वह हमास को खत्म करने के लिए गाजा युद्ध को आवश्यक मानता था'. गादी ईसेनकोट ने गैल के लिए यह कसम खाई कि उनके और अन्य सैनिकों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा, 'इजरायल एक मजबूत, प्रगतिशील और न्यायपूर्ण देश बना रहेगा, जैसा कि आप हमेशा चाहते थे'.

राष्ट्रपति ट्रंप ने एक इंटरव्यू में स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि ईरान ने उन पर हमला किया या उनकी हत्या की साज़िश रची, तो अमेरिका ईरान को पूरी तरह से दुनिया के नक्शे से मिटा देगा. यह बयान अमेरिका और ईरान के बीच तनाव को और बढ़ा सकता है. ट्रंप की इस धमकी ने वैश्विक राजनीति में नई बहस छेड़ दी है. ऐसे हालात में दोनों देशों के बीच शांति बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है.

ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चिंता अभी भी कायम है. दावोस में दिए अपने भाषण में उन्होंने डेनमार्क को कड़ी चेतावनी दी और कहा कि वह एहसानफरामोश निकला, क्योंकि दूसरे विश्व युद्ध के बाद अमेरिका ने ग्रीनलैंड को दिया था, लेकिन अब डेनमार्क इसका सही उपयोग नहीं कर रहा है. ट्रंप ने जोर देकर कहा कि ग्रीनलैंड अमेरिका की सुरक्षा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है और वह इसे लेना चाहते हैं.

'PM मोदी की बहुत इज्जत करता हूं, जल्द अच्छी ट्रेड डील होगी', टैरिफ धमकियों के बीच ट्रंप का बड़ा बयान
ट्रंप ने मीडिया संग बातचीत में भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर कहा कि आपके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर मेरे मन में बहुत सम्मान है. वह बेहतरीन शख्स है और मेरे दोस्त हैं. हमारे बीच बेहतरीन ट्रेड डील होने जा रही है.










