
'क्लब जाओ या मंदिर, लोग बुराई ही करेंगे', काजोल ने अपने बच्चों को दिए ट्रोलिंग से निपटने के टिप्स
AajTak
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें बुरा लगता है जब उनके बच्चों के बारे में कोई गलत टिप्पणी करता है लेकिन उन्होंने अपने बच्चों को आलोचना और ट्रोलिंग से निपटना सिखाया है.
काजोल और उनके पति अजय देवगन कई सालों से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं और इन सालों में उन्होंने खुद को ट्रोल करने वाले या फिर उन पर हेट कमेंट करने वालों से निपटना सीख लिया है लेकिन बाकी माता-पिता की तरह वो भी अपने बच्चों पर की जाने वाली टिप्पणी या आलोचना को लेकर संवेदनशील हैं और उन्हें इस पर दुख होता है.
काजोल ने कहा, 'मैंने बच्चों को दी ये सलाह' कर्ली टेल्स के साथ 'संडे ब्रंच' के एक एपिसोड के दौरान जब होस्ट कामिया जानी ने काजोल से पूछा कि क्या वो अपने बच्चों पर किए गए कमेंट्स पर अपना आपा खो बैठती हैं तो काजोल ने कहा, 'बेशक आपको गुस्सा आता है. आप परेशान होते हैं. लेकिन जैसा कि मैंने न्यासा (काजोल की बेटी) से भी कहा था कि आपको पता होना चाहिए कि आप क्या कर रही हैं. आपको यह समझना होगा कि आप जो भी करें लोग आपके बारे में बात करेंगे.'
उन्होंने कहा, 'चाहें आप सही करें या गलत. आप मंदिर जाएं या क्लब लोग आपकी बुराई करेंगे ही. आप इसे इतनी गंभीरता से नहीं ले सकते कि आप इसके बारे में चिंता करें या पागल हो जाएं'
आलोचना को अवसर में बदलें
हालांकि ऐसे में सवाल उठता है कि क्या आलोचना को नजरअंदाज करना और ऐसी स्थितियों में शांत रह पाना इतना आसान है. आदित्य बिड़ला एजुकेशन ट्रस्ट के Mpower की साइकोलॉजिस्ट रीमा भांडेकर ने अंग्रेजी वेबसाइट 'इंडियन एक्सप्रेस' को बताया कि अपनी या अपनों की आलोचना सुनना दुखी और आहत करने वाला हो सकता है और ऐसी चीजें हमारे दिमाग में कई दिनों तक रह सकती हैं. वो कहती हैं, 'कभी-कभी, आलोचना गलत, दिल दुखाने वाली या असभ्य भी लग सकती है. लेकिन ग्रोथ माइंडसेट अपनाते हुए हम दूसरों के विचारों को शिष्टता और अच्छी भावना के साथ स्वीकार कर सकते हैं और समय के साथ खुद को फिर से गढ़ने के लिए उनका इस्तेमाल भी कर सकते हैं.'
क्या होता है ग्रोथ माइंडसेट रीमा कहती हैं, 'जब कोई किसी की क्षमताओं के बारे में पब्लिकी बड़ी से बड़ी आलोचना करता है तो चुप रहने या उसका विरोध करने के बजाय ग्रोथ माइंडसेट वाले लोग इसे आंकड़ों की तरह ग्रहण करते हैं और शांति से जहां जरूरी हो, वहां सुधार करने का निर्णय लेते हैं. ग्रोथ माइंडसेट बीच में ही पटकथा को फिर से लिखने जैसा है जिसमें कहानी को और गहराई के साथ एक नई दिशा में ले जाया जाता है. यह दबाव में टूट जाने और एक अप्रिय अनुभव से उबरकर उभरने के बीच के अंतर जैसा है.'

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.











