
क्रूरता की हदें पार! जिंदा बिल्लियों को उबालते वक्त VIDEO बनाता था शख्स, लोगों ने मिलकर दी ये सजा
AajTak
जब लोगों को इस बारे में पता चला तो उन्होंने इस शख्स को जमकर पीटा. इसे मल खाने पर मजबूर भी किया. पुलिस का कहना है कि वो शख्स को पूछताछ के लिए बुलाएगी. साथ ही उसकी पिटाई करने वालों को गिरफ्तार करने की योजना बना रही है.
ऐसे कई मामले सामने आए जिनमें कहा गया कि कुछ ग्रुप जानवरों को टॉर्चर करते हैं और फिर इसके वीडियो बनाते हैं. दुनिया में कुछ लोग इसी तरह के अपराधों पर रोक लगाने की कोशिश भी कर रहे हैं. एक ऐसा ही शख्स पकड़ा गया है, जो जिंदा बिल्लियों को उबालता था और इसका वीडियो बनाया करता था. जब लोगों को इस बारे में पता चला तो उन्होंने इस क्रूर शख्स को जमकर पीटा. इसे मल खाने पर मजबूर भी किया. ये मामला चीन का है.
देश के पूर्वी हिस्से के सुजहौ शहर में एक ली नाम के शख्स पर हमला हुआ. उसका वीडियो जानवरों के अधिकारों के लिए लड़ने वाले ग्रुप ने शेयर किया है. ली ने कथित तौर पर सोशल मीडिया पर शेखी बघारते हुए कहा था कि वह कई बिल्लियों को मार चुका है और चार और बिल्लियों को गोद लेने जा रहा है. वो कुछ बिल्लियों के साथ आए शख्स से मुलाकात करने वाला था. लेकिन इसके बाद एक ग्रुप ने उस पर हमला कर दिया. फिर उन्होंने उसे कैमरे के सामने अपना गुनाह कबूल करने को भी मजबूर किया. उसे सबने मिलकर खूब पीटा. उसके चेहरे पर इंसान का मल लगा दिया. इसे खाने को भी मजबूर किया.
ग्रुप ने इस हमले को लाइव स्ट्रीम किया. डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, पोडकास्ट करने वाले शख्स स्टेफनी ने इस पर कहा, 'हर कोई जानता था कि उसे वही मिला, जिसका वो हकदार था. ये आदमी एक पशु स्नफ फिल्म गिरोह का हिस्सा था, जो टेलीग्राम पर व्यूज हासिल करने के लिए बिल्ली के बच्चों को पकड़ता, प्रताड़ित करता और मार डालता था. ये आदमी खासतौर पर बिल्लियों को जिंदा उबालने के लिए जाना जाता है. वो उस जगह पर एक बिल्ली के बच्चे को गोद लेने के उद्देश्य से आया था, ताकि वो उसे धीरे-धीरे और दर्दनाक तरीके से मार सके.'
हमले के बाद पुलिस ने कहा कि वो इस ग्रुप के लोगों को गिरफ्तार करने की योजना बना रही है. इसके साथ ही ली को भी पूछताछ के लिए बुलाएगी. चीन में रिसर्च लैब्स और खेतों में उपयोग किए जाने वाले जानवरों की सुरक्षा के लिए कुछ कानून हैं, लेकिन पालतू जानवरों के साथ व्यवहार को लेकर ज्यादा कुछ नहीं है.
किसी भी मौजूदा कानून में पशु क्रूरता को विशेष रूप से परिभाषित नहीं किया गया है और कुत्ते और बिल्ली के मांस का व्यापार अभी भी फल-फूल रहा है. शंघाई टेक यूनिवर्सिटी के आसपास के स्थानों में कई बिल्लियां मृत या मरी हुई पाए जाने के बाद, छात्रों के एक समूह ने हत्यारे की पहचान करने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने मामले में कुछ नहीं किया था.

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.

क्या आपने कभी गौर किया है कि दुनिया का कोई भी बड़ा नेता-चाहे वह अमेरिकी राष्ट्रपति हो या फ्रांस का प्रमुख भारत पहुंचते ही सबसे पहले हैदराबाद हाउस ही क्यों जाता है? इसकी वजह सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि एक ऐसा शाही अतीत है जिसमें निजाम की रईसी, ब्रिटिश दौर की राजनीतिक जटिलताएं और आजादी के बाद भारत की उभरती कूटनीतिक पहचान तीनों के निशान गहराई से दर्ज हैं.











