
क्रूरता की हदें पार! जिंदा बिल्लियों को उबालते वक्त VIDEO बनाता था शख्स, लोगों ने मिलकर दी ये सजा
AajTak
जब लोगों को इस बारे में पता चला तो उन्होंने इस शख्स को जमकर पीटा. इसे मल खाने पर मजबूर भी किया. पुलिस का कहना है कि वो शख्स को पूछताछ के लिए बुलाएगी. साथ ही उसकी पिटाई करने वालों को गिरफ्तार करने की योजना बना रही है.
ऐसे कई मामले सामने आए जिनमें कहा गया कि कुछ ग्रुप जानवरों को टॉर्चर करते हैं और फिर इसके वीडियो बनाते हैं. दुनिया में कुछ लोग इसी तरह के अपराधों पर रोक लगाने की कोशिश भी कर रहे हैं. एक ऐसा ही शख्स पकड़ा गया है, जो जिंदा बिल्लियों को उबालता था और इसका वीडियो बनाया करता था. जब लोगों को इस बारे में पता चला तो उन्होंने इस क्रूर शख्स को जमकर पीटा. इसे मल खाने पर मजबूर भी किया. ये मामला चीन का है.
देश के पूर्वी हिस्से के सुजहौ शहर में एक ली नाम के शख्स पर हमला हुआ. उसका वीडियो जानवरों के अधिकारों के लिए लड़ने वाले ग्रुप ने शेयर किया है. ली ने कथित तौर पर सोशल मीडिया पर शेखी बघारते हुए कहा था कि वह कई बिल्लियों को मार चुका है और चार और बिल्लियों को गोद लेने जा रहा है. वो कुछ बिल्लियों के साथ आए शख्स से मुलाकात करने वाला था. लेकिन इसके बाद एक ग्रुप ने उस पर हमला कर दिया. फिर उन्होंने उसे कैमरे के सामने अपना गुनाह कबूल करने को भी मजबूर किया. उसे सबने मिलकर खूब पीटा. उसके चेहरे पर इंसान का मल लगा दिया. इसे खाने को भी मजबूर किया.
ग्रुप ने इस हमले को लाइव स्ट्रीम किया. डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, पोडकास्ट करने वाले शख्स स्टेफनी ने इस पर कहा, 'हर कोई जानता था कि उसे वही मिला, जिसका वो हकदार था. ये आदमी एक पशु स्नफ फिल्म गिरोह का हिस्सा था, जो टेलीग्राम पर व्यूज हासिल करने के लिए बिल्ली के बच्चों को पकड़ता, प्रताड़ित करता और मार डालता था. ये आदमी खासतौर पर बिल्लियों को जिंदा उबालने के लिए जाना जाता है. वो उस जगह पर एक बिल्ली के बच्चे को गोद लेने के उद्देश्य से आया था, ताकि वो उसे धीरे-धीरे और दर्दनाक तरीके से मार सके.'
हमले के बाद पुलिस ने कहा कि वो इस ग्रुप के लोगों को गिरफ्तार करने की योजना बना रही है. इसके साथ ही ली को भी पूछताछ के लिए बुलाएगी. चीन में रिसर्च लैब्स और खेतों में उपयोग किए जाने वाले जानवरों की सुरक्षा के लिए कुछ कानून हैं, लेकिन पालतू जानवरों के साथ व्यवहार को लेकर ज्यादा कुछ नहीं है.
किसी भी मौजूदा कानून में पशु क्रूरता को विशेष रूप से परिभाषित नहीं किया गया है और कुत्ते और बिल्ली के मांस का व्यापार अभी भी फल-फूल रहा है. शंघाई टेक यूनिवर्सिटी के आसपास के स्थानों में कई बिल्लियां मृत या मरी हुई पाए जाने के बाद, छात्रों के एक समूह ने हत्यारे की पहचान करने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने मामले में कुछ नहीं किया था.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.










