
क्यों चाइना के लोग अपने पेमेंट QR को मंदिर के धूप दान को दिखा रहे, जानें कारण
AajTak
चीन में लोग मंदिरों में दान देने के लिए अब QR कोड का इस्तेमाल करते हैं, यानी मोबाइल से ऑनलाइन पेमेंट करते हैं. वहां के मंदिरों में भगवान की मूर्तियों या घूपदान (अगरबत्ती रखने की जगह) के पास QR कोड लगे होते हैं, जिन्हें स्कैन करके भक्त पैसे दान करते हैं.
हर दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ नया वायरल होता रहता है. कभी कोई मजेदार वीडियो, तो कभी कोई अजीब परंपरा या रिवाज. हाल ही में चीन से जुड़ा एक वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गई, जिसमें एक शख्स मंदिर में भगवान की मूर्ति के पास जाकर अपने मोबाइल से "टच" करता दिख रहा है. वीडियो देखने वालों को पहले तो लगा कि शायद वह “भगवान से ऑनलाइन पैसे मांग रहे हैं” या "मूर्ति से मोबाइल चार्ज कर रहा है", लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल अलग और दिलचस्प है. चलिए जानते हैं.
क्यों QR स्कैन करते हैं लोग दरअसल, चीन में यह एक आम धार्मिक प्रथा बन चुकी है, जो आधुनिक तकनीक और परंपरा का अनोखा मेल दिखाती है. चीन के कई बौद्ध और ताओवादी मंदिरों में अब डिजिटल दान (Digital Donation) प्रणाली लागू की गई है. मूर्तियों या मंदिर के दान-पात्रों के पास QR कोड (Quick Response Code) लगाए गए हैं. भक्त इन कोड्स को अपने फोन से स्कैन करके मंदिर या ट्रस्ट को ऑनलाइन पैसे भेज सकते हैं. ठीक वैसे ही जैसे भारत में लोग UPI, Paytm या Google Pay से दान करते हैं.
यह प्रथा कैसे शुरू हुई? पिछले कुछ सालों में चीन में नकदी का इस्तेमाल बहुत तेजी से कम हुआ है. अलीपे (Alipay) और वीचैट पे (WeChat Pay) जैसे ऐप्स ने देश के हर कोने में डिजिटल लेनदेन को आसान बना दिया है. मंदिरों ने भी इसी रफ्तार से अपने तरीकों को आधुनिक बना लिया. भक्तों के लिए दान करना पहले से ज्यादा सुविधाजनक हो गया, न जेब में नकद रखने की झंझट, न छुट्टे की जरूरत.
यह प्रथा कहां शुरू हुई? माना जाता है कि यह प्रथा सबसे पहले हांगझोऊ और बीजिंग के कुछ बड़े मंदिरों में शुरू हुई थी. वहां QR कोड स्कैन करने के बाद भक्त “दान राशि” चुन सकते हैं, कुछ युआन से लेकर सैकड़ों युआन तक. इसके बाद स्क्रीन पर एक "आशीर्वाद संदेश" या “शुभकामना कोट” भी दिखता है.
मोबाइल से मूर्ति को छूने की परंपरा क्यों? अब सवाल उठता है, लोग स्कैन करने के बाद मूर्ति को मोबाइल से हल्के से “टच” क्यों करते हैं? यह दरअसल एक प्रतीकात्मक इशारा (Symbolic Gesture) है, चीन में बहुत से लोग मानते हैं कि भगवान के प्रति श्रद्धा दिखाने का यह एक नया तरीका है- जैसे भारत में लोग मंदिर में दीया जलाते हैं या प्रसाद चढ़ाते हैं. जब भक्त मोबाइल को मूर्ति के पास हल्के से छूते हैं, तो यह “डिजिटल भेंट” देने के बाद आशीर्वाद लेने का एक संकेत होता है. इसका मतलब यह नहीं कि लोग सच में मानते हैं कि "भगवान मोबाइल से पैसे ले रहे हैं". यह सिर्फ सम्मान और भक्ति का एक आधुनिक रूप है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल जब इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं, तो कई लोग इसे गलत समझ लेते हैं. कुछ मजाक में कहते हैं कि “अब भगवान भी ऑनलाइन पेमेंट लेने लगे हैं” या “चीन में भगवान का UPI चल रहा है.” लेकिन सच्चाई यह है कि यह सिर्फ मंदिर की डिजिटल दान प्रणाली का हिस्सा है. न कि कोई अंधविश्वास.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.











