)
क्या बांग्लादेश से भारतीयों को बाहर निकालेगा इंडिया? विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया प्लान
Zee News
Bangladesh crisis update: एस जयशंकर ने संसद में एक सर्वदलीय बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बांग्लादेश सीमा पर चिंता की कोई बात नहीं है. सरकार ने शेख हसीना के साथ चर्चा की है.
India all-party meeting, Bangladesh crisis: भारत सरकार ने बांग्लादेश में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर मंगलवार (6 अगस्त) को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सर्वदलीय बैठक को संबोधित किया और हालात पर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारत की हालात पर पूरी नजर है. इस दौरान उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हर भारतीय सेफ है. बता दें कि एक दिन पहले ही शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के बीच अपनी बहन के साथ देश छोड़कर भाग गई थीं. | Delhi: All-party meeting underway in the Parliament on the issue of Bangladesh. EAM Dr S Jaishankar briefs the members of different political parties.

Navy Day 2025: भारत की सेनाएं मिलकर देश की सुरक्षा में बड़ी भूमिका निभती हैं. हर साल देश में सेनाओं के हौसले बढ़ाने के लिए दिवस मनाए जाते हैं. 4 दिसंबर को नौसेना दिवस को मनाया जाता है. इस दिन को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. 4 दिसंबर को नौसेना दिवस मनाने के लिए आज से ही कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई है.

Indian Navy History: भारत में समुद्री सीमाओं की सुरक्षा में नेवी बड़ी भूमिका निभाती है. आज के समय में भारतीय नौसेना दुनिया की सबसे ताकतवर नौसेनाओं में से एक है. देश की सुरक्षा में आज कत कई ऐसे मिशन हुए हैं, जिनमें इंडियन नेवी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंडियन नेवी की स्थापना कब हुई थी?

Three new military bases: सिलिगुड़ी कॉरिडोर जिसे चिकन नेक भी कहा जाता है. अब पूरी तरह एक मजबूत रणनीतिक किले में बदलने जा रहा है. सिर्फ 22 किलोमीटर चौड़ा यह इलाका उत्तर-पूर्वी भारत को देश के बाकी हिस्से से जोड़ता है. इसलिए इसकी सुरक्षा भारत की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसी वजह से यहां तीन नए सैन्य स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं. जो भारत की रणनीति में बड़े बदलाव का संकेत हैं.

Indigenous Wamana AUV: पुणे की स्टार्टअप कंपनी सागर डिफेंस इंजीनियरिंग ने बड़ी जानकारी दी है. स्वदेशी वामना ऑटोनॉमस अंडरवाटर व्हीकल (AUV) भारतीय नौसेना के सभी ट्रायल सफलतापूर्वक पास कर चुका है. कंपनी के फाउंडर कैप्टन निखिल पराशर ने बताया कि वामना का मूल्यांकन पूरा हो गया है. आने वाले महीनों में इसे नौसेना में शामिल कर लिया जाएगा.









