
क्या कोरोना के और भी नए वैरिएंट सामने आ सकते हैं? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
AajTak
एक्सपर्ट का मानना है कि वायरस खुद को जिंदा रखने के लिए म्यूटेट हो सकता है और उससे नए वैरिएंट सामने आ सकते हैं. हालांकि, वैज्ञानिक ये भी कहते हैं कि ये जरूरी नहीं है कि नया वैरिएंट ज्यादा खतरनाक या संक्रामक हो.
क्या कोरोना के नए वैरिएंट सामने आ सकते हैं? ये सवाल एक बार फिर से खड़ा हो रहा है. दुनिया के कई देशों में वैक्सीनेशन के बावजूद कोविड के मामले बढ़ने लगे हैं. विशेषज्ञ भी कोरोना के नए वैरिएंट नहीं आने की बात से इनकार नहीं करते. विशेषज्ञ भी यही मानते हैं कि वायरस के नए-नए वैरिएंट आ सकते हैं.

पश्चिम बंगाल सरकार और प्रवर्तन निदेशालय (ED) के बीच बढ़ते टकराव पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा कदम उठाया है. कोर्ट ने ईडी अधिकारियों द्वारा दर्ज एफआईआर पर रोक लगाते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. विपक्ष का दावा है कि यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी में चूक को दर्शाता है, जबकि सरकार का कहना है कि सभी कार्रवाई नियमों के अनुरूप की गई थी. मामले पर कोर्ट ने क्या-क्या कहा. जानिए.

दिल्ली में फिर से घना कोहरा छाने लगा है जिससे सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है. मौसम विभाग ने कोहरे और शीतलहर की संभावना जताई है. दिल्ली का तापमान चार डिग्री तक गिर चुका है और शीतलहर भी फैल रही है. आज से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होगा जिससे पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी हो सकती है और कई शहरों में बारिश की संभावना है. दिल्ली के साथ इधऱ पंजाब में भी कोहरी की मार है.











