
कौन हैं पराग जैन? ऑपरेशन सिंदूर में निभाई थी अहम भूमिका
AajTak
नरेंद्र मोदी सरकार ने शनिवार को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पराग जैन को भारत की बाहरी खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) का अगला सचिव नियुक्त किया. पंजाब कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी जैन 1 जुलाई को दो साल के निश्चित कार्यकाल के लिए कार्यभार संभालेंगे.
नरेंद्र मोदी सरकार ने शनिवार को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पराग जैन को भारत की बाहरी खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) का अगला सचिव नियुक्त किया. पंजाब कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी जैन 1 जुलाई को दो साल के निश्चित कार्यकाल के लिए कार्यभार संभालेंगे. वे मौजूदा प्रमुख रवि सिन्हा की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 30 जून को समाप्त होगा.कनाडा और श्रीलंका में कर चुके हैं भारत का प्रतिनिधित्व वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा व्यवस्थित और विवेकशील बताए जाने वाले जैन ने अपने पूरे करियर में कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं. उन्हें 1 जनवरी, 2021 को पंजाब में पुलिस महानिदेशक (DGP) के पद पर प्रमोट किया गया था, हालांकि वे तब केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सेवारत थे और इस प्रकार उन्हें केवल नाममात्र के लाभ ही मिले थे.उन्हें केंद्रीय डीजीपी के समकक्ष पद पर नियुक्त किया गया, जो राष्ट्रीय खुफिया ढांचे में नेतृत्व के लिए उनकी साख को रेखांकित करता है. जैन इससे पहले कनाडा और श्रीलंका में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 28 जून को उनके नाम को मंजूरी दे दी.कौन हैं पराग जैन पंजाब में आतंकवाद के दिनों में जैन ने भटिंडा, मनसा, होशियारपुर में ऑपरेशन भूमिका निभाई है और इससे पहले चंडीगढ़ के एसएसपी और लुधियाना के डीआईजी रह चुके हैं. नरेंद्र मोदी सरकार ने शनिवार को पंजाब कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी पराग जैन को दो साल के कार्यकाल के लिए रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) का अगला सचिव नियुक्त किया. वे रवि सिन्हा की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 30 जून को खत्म हो रहा है. पराग जैन वर्तमान में एविएशन रिसर्च सेंटर का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी सशस्त्र बलों और आतंकी शिविरों के स्थानों के बारे में खुफिया जानकारी एकत्र करके महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.










