
कोविड से पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए WHO ने जारी किए दिशानिर्देश
AajTak
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने COVID-19 से जुड़े बच्चों में मल्टी सिस्टम इंफ्लेमेटरी सिंड्रोम (MIS-C) को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं. WHO ने इसके लिए, सहायक उपचार और देखभाल के अलावा कॉर्टिकोस्टेरॉइड (corticosteroids) का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने COVID-19 से जुड़े बच्चों में मल्टी सिस्टम इंफ्लेमेटरी सिंड्रोम (MIS-C) को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं. MIS-C एक दुर्लभ और गंभीर बीमारी है जिसकी वजह से कोविड-19 से पीड़ित बच्चों के शरीर में अलग-अलग अंगों पर सूजन आ जाती है.

पश्चिम बंगाल सरकार और प्रवर्तन निदेशालय (ED) के बीच बढ़ते टकराव पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा कदम उठाया है. कोर्ट ने ईडी अधिकारियों द्वारा दर्ज एफआईआर पर रोक लगाते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. विपक्ष का दावा है कि यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी में चूक को दर्शाता है, जबकि सरकार का कहना है कि सभी कार्रवाई नियमों के अनुरूप की गई थी. मामले पर कोर्ट ने क्या-क्या कहा. जानिए.

दिल्ली में फिर से घना कोहरा छाने लगा है जिससे सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है. मौसम विभाग ने कोहरे और शीतलहर की संभावना जताई है. दिल्ली का तापमान चार डिग्री तक गिर चुका है और शीतलहर भी फैल रही है. आज से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होगा जिससे पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी हो सकती है और कई शहरों में बारिश की संभावना है. दिल्ली के साथ इधऱ पंजाब में भी कोहरी की मार है.











