
कोरोना पॉजिटिव हुए पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, पीएम मोदी के ऑफर ने छुआ दिल
Zee News
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा और उनकी पत्नी चेन्नम्मा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी. इस बीच पीएम मोदी ने उनसे फोन पर बातचीत की और उन्हें उनकी पसंद की जगह पर इलाज कराने का ऑफर भी दिया.
नई दिल्ली/बेंगलुरु: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा और उनकी पत्नी चेन्नम्मा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी. इस बीच पीएम मोदी ने उनसे फोन पर बातचीत की और उन्हें उनकी पसंद की जगह पर इलाज कराने का ऑफर भी दिया. हालांकि देवेगौड़ा ने इससे मना कर दिया. My wife Chennamma and I have tested positive for COVID-19. We are self-isolating along with other family members. I request all those who came in contact with us over the last few days to get themselves tested. I request party workers and well-wishers not to panic. Spoke to former PM Shri Ji and enquired about his and his wife’s health. Praying for their quick recovery. I am grateful to Prime Minister for calling and enquiring after my health. I am also deeply moved by his offer to get me treated in any hospital of my choice in any city. I assured him that I am being looked after well in Bangalore, but will keep him informed. जनता दल (एस) के 87 वर्षीय दिग्गज नेता ने एक ट्वीट में कहा, मैं और मेरी पत्नी चेन्नम्मा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं'. परिवार के अन्य सदस्य और हम पृथक-वास में रह रहे हैं.'उन्होंने कहा, 'मैं, पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि वे अपनी जांच कराएं. मेरा पार्टी के कार्यकर्ताओं और शुभेच्छुओं से आग्रह है कि घबराएं नहीं.' — H D Devegowda (@H_D_Devegowda)
Pakistan on Rafale Deal: इंडियन एयरफोर्स की राफेल की पावर से पाकिस्तान हिल गया है. पाकिस्तानी डिफेंस एक्सपर्ट ने कहा कि भारत की फाइटर की लंबी चौड़ी फाइटर फ्लीट का कोई जवाब फिलहाल पाकिस्तान के पास नहीं है. ऐसे में पाकिस्तानी एयरफोर्स को अलग प्रकार की रणनीति की जरूरत है. क्योंकि फाइटर जेट की संख्या से मुकाबला करना मुश्किल है.

India 6th Generation Fighter jet: फ्रांस, स्पेन और जर्मनी का संयुक्त रूप से चल रहा 6वीं पीढ़ी का फाइटर जेट आपसी मदभेदों की वजह से बंद होने के कगार पर पहुंच गया है. यूरोपीय देशों का विवाद भारत के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. क्योंकि जर्मनी ने भारत को 6वीं पीढ़ी के फाइटर जेट प्रोजेक्ट का ऑफर दिया है.

Ice Breaker missile: भारतीय नौसेना अब अपने बेड़े को और भी ज्यादा खतरनाक बनाने के लिए एक ऐसे मिसाइल सिस्टम पर विचार कर रही है, जो समंदर के बीचों-बीच दुश्मन के होश उड़ा देगा. खबर आ रही है कि भारतीय नौसेना अपने MH-60R सीहॉक हेलीकॉप्टरों को इजरायल की आधुनिक 'आइस ब्रेकर' मिसाइल से लैस करने की योजना बना रही है. खास बात यह है कि भारतीय वायुसेना पहले ही इस मिसाइल को अपनी ताकत में शामिल करने की मंजूरी दे चुकी है.

Line Replaceable Units: RVAS ने भारत के स्वदेशी फाइटर प्रोग्राम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी अब तेजस Mk-2 के लिए एक महत्वपूर्ण Line Replaceable Unit के विकास में भागीदार बन गई है. तेजस Mk-2 को भारतीय वायुसेना के भविष्य के बेड़े की रीढ़ माना जा रहा है. तेजस Mk-2 एक मीडियम-वेट, सिंगल इंजन, मल्टी-रोल फाइटर जेट होगा. इसमें नया एयरफ्रेम, ज्यादा ताकतवर इंजन, आधुनिक एवियोनिक्स, स्वदेशी AESA रडार और ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता होगी.

Pakistani Leader Chief Guest in 1955 republic day: यह किस्सा है साल 1955 का. उस समय भारत ने पाकिस्तान के तत्कालीन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. उस दौर में भारत अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं और परंपराओं को आकार दे रहा था. मलिक गुलाम मोहम्मद का भारत से पुराना जुड़ाव भी रहा था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.








