
कुलदीप समेत इन 3 खिलाड़ियों को मिले मौका, ओवल टेस्ट से पहले इरफान पठान ने गिल को दी सलाह
AajTak
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 अब अपने पांचवें और अंतिम टेस्ट में पहुंच गई है, जो 31 जुलाई से द ओवल, लंदन में खेला जाएगा. भारत फिलहाल सीरीज़ में 1-2 से पीछे है, जबकि चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा था.
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 अब अपने पांचवें और अंतिम टेस्ट में पहुंच गई है, जो 31 जुलाई से द ओवल, लंदन में खेला जाएगा. भारत फिलहाल सीरीज़ में 1-2 से पीछे है, जबकि चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा था. पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने भारतीय टीम को तीन बड़े बदलाव करने की सलाह दी है ताकि टीम आखिरी टेस्ट जीतकर सीरीज़ बराबर कर सके.
इरफान पठान ने सुझाए ये 3 बदलाव
ध्रुव जुरेल को ऋषभ पंत की जगह शामिल करें पंत को पैर में फ्रैक्चर के चलते टीम से बाहर होना पड़ा है. पठान के अनुसार, जुरेल को सीधे प्लेइंग XI में शामिल किया जाना चाहिए क्योंकि वह विकेटकीपिंग और बल्लेबाज़ी दोनों में स्थिरता दे सकते हैं.
कुलदीप यादव को जसप्रीत बुमराह की जगह खिलाएं
बुमराह को अब तक सीरीज़ में काफ़ी वर्कलोड झेलना पड़ा है. ऐसे में पठान ने सलाह दी कि उन्हें आराम दिया जाए और कुलदीप यादव को खिलाया जाए, जो नई ऊर्जा के साथ विकेट निकालने में मदद कर सकते हैं. उन्होंने कुलदीप को भारत का "ट्रंप कार्ड" कहा.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: स्टोक्स-आर्चर का बाहर होना इंग्लैंड के लिए कितना बड़ा झटका, आंकड़े देख गिल-गंभीर को मिलेगा सुकून

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












