
कुलदीप-अर्शदीप IN, शार्दुल-कम्बोज OUT? ओवल टेस्ट में प्लेइंग इलेवन को लेकर गिल-गंभीर के सामने हैं ये चुनौतियां
AajTak
मैनचेस्टर में ऐतिहासिक ड्रॉ मुकाबले के बाद टीम इंडिया की नजर अब 31 जुलाई से लंदन के ओवल में शुरू हो रहे सीरीज के आखिरी मैच पर होगी. ये मुकाबला इसलिए भी अहम है क्योंकि अगर टीम इंडिया ये मैच जीतती है तो 5 मैचों की इस सीरीज को बराबरी पर खत्म कर सकेगी और हार से बच जाएगी.
मैनचेस्टर में ऐतिहासिक ड्रॉ मुकाबले के बाद टीम इंडिया की नजर अब 31 जुलाई से लंदन के ओवल में शुरू हो रहे सीरीज के आखिरी मैच पर होगी. ये मुकाबला इसलिए भी अहम है क्योंकि अगर टीम इंडिया ये मैच जीतती है तो 5 मैचों की इस सीरीज को बराबरी पर खत्म कर सकेगी और हार से बच जाएगी.
लेकिन इस मैच में प्लेइंग इलेवन को लेकर कोच गंभीर और कप्तान गिल को सबसे ज्यादा माथापच्ची करनी पड़ सकती है. टीम संयोजन, चोटिल खिलाड़ियों का विकल्प और वर्कलोड मैनेजमेंट... ये कुछ ऐसे सवाल हैं जो प्लेइंग इलेवन चुनने में सबसे ज्यादा परेशानी बढ़ाएंगे.
क्या कुलदीप-अर्शदीप को मिलेगा मौका...
ओवल की पिच स्पिन फ्रैंडली मानी जाती है. ऐसे में कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में मौका दिया जा सकता है. उन्हें प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहाते भी देखा गया. लेकिन सबसे बड़ी चुनौती ये है कि आखिर कुलदीप को किसकी जगह टीम में शामिल किया जाएगा. पिछले टेस्ट में वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने कमाल की बल्लेबाजी की. तो ऐसे में उन्हें बाहर बिठाया नहीं जा सकता. तो क्या भारतीय टीम इस मुकाबले में 3 स्पिनर्स के साथ उतरेगी.
यह भी पढ़ें: कुलदीप यादव कहां हैं? रविचंद्रन अश्विन ने गौतम गंभीर की रणनीति पर उठाए सवाल, शार्दुल ठाकुर के सेलेक्शन पर भी भड़के
अर्शदीप की बात करें तो वो भी अब इंजरी से उबर चुके हैं. उन्हें भी प्रैक्टिस करते देखा गया. अर्शदीप की प्लेइंग इलेवन में पक्का माना जा रहा है. उन्हें अंशुल कम्बोज की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है. कम्बोज अपने डेब्यू मैच में उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












