
'कुछ लोगों को हम पर शक था...', WTC चैम्पियन बनने के बाद साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा का छलका दर्द
AajTak
साउथ अफ्रीका की खिताबी जीत में एडेन मार्करम और कप्तान टेम्बा बावुमा की अहम भूमिका रही. बावुमा और मार्करम ने रनचेज के दौरान तीसरे विकेट के लिए 147 रनों की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को मुकाबले से बाहर कर दिया.
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के तीसरे चक्र (2023-25) के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया. लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 282 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने खेल के चौथे दिन अचीव कर लिया. साउथ अफ्रीकी टीम 27 साल बाद आईसीसी खिताब जीतने में सफल रही है. इससे पहले उसने अपना पहला आईसीसी खिताब साल 1998 (विल्स इंटरनेशनल कप) में जीता था.
बावुमा ने जीत के बाद कही बड़ी बात
साउथ अफ्रीका की खिताबी जीत में सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम और कप्तान टेम्बा बावुमा की अहम भूमिका रही. बावुमा और मार्करम ने रनचेज के दौरान तीसरे विकेट के लिए 147 रनों की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को मुकाबले से बाहर कर दिया. चैम्पियन बनने के बाद टेम्बा बावुमा इमोशनल नजर आए. बावुमा ने ये भी कहा कि कुछ लोग हम पर शक कर रहे थे और कह रहे थे कि हमने कमजोर टीमों को हराकर फाइनल तक का सफर तय किया.
टेम्बा बावुमा ने कहा, 'पिछले कुछ दिन बेहद खास रहे. ऐसा लगा कि हम अपने घर साउथ अफ्रीका में हों. यहां जो सपोर्ट हमें मिला, उसने दिल छू लिया. ये पल हमारे लिए बहुत खास है. हमारे देशवासियों के लिए भी ये काफी भावुक पल है. इसे पूरी तरह महसूस करने में शायद हमें कुछ दिन लगेंगे. टीम में जो एनर्जी थी, वो शानदार रही. हम इस पल का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. हम काफी बार खिताबी जीत के करीब पहुंचे थे. हमने दिल टूटने वाले पल देखे हैं, निराशा झेली है, पुराने खिलाड़ियों के साथ वो सब महसूस किया है. लेकिन अब सूरज हमारे सिर पर चमक रहा है. उम्मीद है ये शुरुआत है और आगे भी हम ऐसा करेंगे.'
टेम्बा बावुमा कहते हैं, 'KG (कगिसो रबाडा) एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और कुछ सालों में वह आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल हो जाएंगे. वह हाल में विवादों में थे, लेकिन उन्होंने वही किया जो करते आए हैं. एडेन मार्करम भी अविश्वसनीय थे. आंकड़े महत्वपूर्ण हैं, लेकिन हम खिलाड़ियों के इंटेट को देखते हैं और एडेन में वह है. एक टीम के तौर पर हमने खुद को फाइनल तक पहुचाया. कुछ लोगों को हमारे सफर पर शक था. कहा गया कि हमने कमजोर टीमों को हराकर यहां तक का सफर तय किया. यह जीत देशवासियों के लिए है. मुझे पूरा यकीन है कि हमारे देशवासी इस पल को खुलकर मना रहे होंगे.'
यह भी पढ़ें: कोकीन लेने के कारण लगा बैन, डब्ल्यूटीसी फाइनल में 'पंजा' जड़कर काटा गदर...घुटनों पर आई कंगारू टीम

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












