
किसकी शादी में भारत आए हैं जूनियर ट्रंप... कहां हो रही है ये रॉयल वेडिंग, जानें सबकुछ
AajTak
ट्रंप जूनियर इन दिनों भारत घूम रहे हैं. वह यहां एक हाईप्रोफाइल शादी अटेंड करने हैं. इससे पहले उन्होंने आगरा के ताजमहल का दीदार किया. फिर जामनगर स्थित वंतारा वाइल्ड लाइफ सेंटर पहुंचे. जानते हैं कौन हैं ट्रंप परिवार के करीबी और कहां हो रही है ये शादी, जिसमें शरीक होने जूनियर ट्रंप भारत आए हैं.
इन दिनों अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ट्रंप जूनियर भारत की सैर कर रहे हैं. 20 नवंबर को वो आगरा घूम रहे थे. फिर, वह अंबानी परिवार के निमंत्रण पर गुजरात के जामनगर स्थित वंतारा पहुंचे. जूनियर ट्रंप भारत में एक शादी अटेंड करने पहुंचे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इंडिया में ऐसी किस हस्ती की शादी हो रही है, जिसमें जूनियर ट्रंप शरीक होंगे.
भारत पहुंचते ही जूनियर ट्रंप जिस शादी को अटेंड करने भारत आए हैं, वो उदयपुर में होने वाली है. झीलों की नगरी उदयपुर एक बार फिर से एक रॉयल डेस्टिनेशन वेडिंग का गवाह बनने जा रहा है. उदयपुर के जग मंदिर में भारतीय मूल के अमेरिकी अरबपति बिजनेसमैन की बेटी की शादी होने वाली है.
ट्रंप का करीबी है मंटेना परिवार उदयपुर में 21 से 23 नवंबर, तीन दिनों तक वैवाहिक कार्यक्रम चलेगा. अमेरिकी बिजनेसमैन रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना दूल्हन होंगी और दूल्हा वामसी गड़ीराजू के साथ जग मंदिर परिसर में फेरे लेंगी. वामसी गड़ीराजू का बिजनेस फूड टेक और रेस्टोरेंट से जुड़ा है. वहीं नेत्रा मंटेना इंजीनियस फार्मास्यूटिकल की सीईओ हैं. मंटेना परिवार ट्रंप के करीबी माने जाते हैं.
उदयपुर में हो रही है हाईप्रोफाइल शादी इस हाईप्रोफाइल शादी के लिए उदयपुर के पिछोला झील, जग मंदिर, लीला पैलेस जैसे आयोजन स्थल को भव्य तरीके से सजाया गया है. वेडिंग से जुड़े दूसरे प्रोग्राम सिटी पैलेस के माणक चौक में होंगे.तय कार्यक्रम के अनुसार बड़ी पाल से बारात रवाना होगी जिसमे शामिल होने वाले बाराती राजस्थानी साफे सूट और मेवाड़ी पाग में नजर आएंगे.
यहां ठहरेंगे ट्रंप जूनियर इस शादी को लेकर उदयपुर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पिछोला झील के बीच बने अलीशान होटल लीला पैलेस में जहां ट्रंप जूनियर ठहरेंगे, वहां अमेरिका की सीक्रेट सर्विस व अन्य एजेंसियों की टीम पहले ही पहुंचकर सिक्योरिटी का जायजा ले चुकी है.
हॉलीवुड और बॉलीवुड की कई हस्तियां होंगे शामिल जूनियर ट्रंप के अलावा इस शादी में और भी कई हाईप्रोफाइल मेहमान आने वाले हैं. इनमें इंटरनेशनल बिजनेस हस्तियों के अलावा हॉलीवुड और बॉलीवुड के सितारे भी होंगे.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.











