
कितना आलीशान है अमेरिका के राष्ट्रपति को लेकर यात्रा करने वाला विमान, क्यों है चर्चा में?
AajTak
एयरफोर्स वन एयरक्राफ्ट अमेरिका के राष्ट्रपति को लेकर यात्राएं करता है. उनके साथ कई अधिकारियों के अलावा वे पत्रकार भी चलते हैं, जो वाइट हाउस कवर करते हैं. हाल में पाया गया कि प्रेसिडेंशियल जहाज से तकिए के कवर, तौलिए, सोने से मढ़ी प्लेटें और खाने-पीने का सामान गायब हो रहा है. अब साथ चलने वाला लाव-लश्कर इसे लेकर घिरा हुआ है.
राष्ट्रपति से जुड़ी खबरें कवर करने वाले पत्रकारों के संगठन वाइट हाउस करसपॉन्डेंट एसोसिएशन ने कहा है कि एयरफोर्स वन में हर चीज राष्ट्रपति के नाम पर होती है इसलिए साथ में यात्रा करने वाले वे सामान लेकर न जाएं. महीनेभर पहले राष्ट्रपति जो बाइडन ने लंबी यात्रा की थी. इस दौरान पत्रकार भी साथ में थे. सफर के बाद पाया गया कि एयरफोर्स वन में छोटी-मोटी से लेकर कई बड़ी चीजें गायब थीं. तभी प्रेस पूल को अपने व्यवहार पर चेतावनी मिली. प्रेस पूल वो समूह है जो प्रेसिडेंशियल प्लेन में सफर करता है.
क्या-क्या गायब बताया जा रहा प्रेसिडेंट को लेकर सफर करने वाले जहाज में सोने, खाने सबका बढ़िया इंतजाम रहता है. इसमें जो भी सामान होता है, उसपर एयरफोर्स वन खुदा रहता है. ये लिखे हुए तकिए के कवर, तौलिए, चादरें, प्लेट, चम्मचें, कांच का सामान गायब हो रहे हैं. सोने की नक्काशी वाली प्लेटें भी हैं, जो लगातार कम हो रही हैं. हर यात्रा के बाद जब काउंटिंग होती है तो ये चीजें घट जाती हैं.
क्या एक्शन लिया गया वाइट हाउस करसपॉन्डेंट एसोसिएशन ने इसपर एक वॉर्निंग ईमेल जारी करते हुए उन पत्रकारों को सचेत किया, जो साथ में यात्रा करते हैं. अमेरिकी मीडिया द पॉलिटिको में इस बाबत रिपोर्ट छपी. खुद एयरफोर्स वन ने माना था कि आइटम्स लगातार कम हो रहे हैं, साथ ही पत्रकारों से उन्हें लौटाने की भी अपील की थी.
साथ में भरोसा दिलाया गया कि उनका नाम गुप्त रहेगा. एक पत्रकार ने एयरफोर्स वन लिखा हुआ तकिए का कवर वापस भी लौटाया. वाइट हाउस ने कहा कि यह ईमेल किसी को धमकाने नहीं, बल्कि इसलिए जारी किया गया कि चोरियां रुक सकें. इसके लिए लोग खुद एक जगह तय कर सकते हैं, जहां से चोरी गया सामान कलेक्ट किया जा सके.
भीतर से कैसा है एयरफोर्स वन

राष्ट्रपति ट्रंप ने एक इंटरव्यू में स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि ईरान ने उन पर हमला किया या उनकी हत्या की साज़िश रची, तो अमेरिका ईरान को पूरी तरह से दुनिया के नक्शे से मिटा देगा. यह बयान अमेरिका और ईरान के बीच तनाव को और बढ़ा सकता है. ट्रंप की इस धमकी ने वैश्विक राजनीति में नई बहस छेड़ दी है. ऐसे हालात में दोनों देशों के बीच शांति बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है.

ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चिंता अभी भी कायम है. दावोस में दिए अपने भाषण में उन्होंने डेनमार्क को कड़ी चेतावनी दी और कहा कि वह एहसानफरामोश निकला, क्योंकि दूसरे विश्व युद्ध के बाद अमेरिका ने ग्रीनलैंड को दिया था, लेकिन अब डेनमार्क इसका सही उपयोग नहीं कर रहा है. ट्रंप ने जोर देकर कहा कि ग्रीनलैंड अमेरिका की सुरक्षा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है और वह इसे लेना चाहते हैं.

'PM मोदी की बहुत इज्जत करता हूं, जल्द अच्छी ट्रेड डील होगी', टैरिफ धमकियों के बीच ट्रंप का बड़ा बयान
ट्रंप ने मीडिया संग बातचीत में भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर कहा कि आपके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर मेरे मन में बहुत सम्मान है. वह बेहतरीन शख्स है और मेरे दोस्त हैं. हमारे बीच बेहतरीन ट्रेड डील होने जा रही है.










