
'कड़ी कार्रवाई हो...', पहलगाम हमले पर सौरव गांगुली हुए भावुक, पाकिस्तान को जमकर सुनाया
AajTak
पहलगाम हमले को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का भी इस पर रिएक्शन आया है. गांगुली ने कहा कि पाकिस्तान के साथ पूरी तरह संबंध तोड़ लेने चाहिए. सौरव गांगुली ने भारत के लिए 113 टेस्ट और 311 वनडे खेले.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल (मंगलवार) को हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई. इस हमले के बाद पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है. सुरक्षाबल आतंकियों को पकड़ने के लिए लगातार ऑपरेश चला रहे हैं. वहीं केंद्र सरकार भी एक्शन मोड में है और उसने पड़ोसी मुल्क (पाकिस्तान) के खिलाफ कुछ बड़े कदम उठाए हैं.
गांगुली ने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खरी
क्रिकेट जगत के सितारे भी इस घटना पर दुख और आक्रोश जता रहे हैं और आतंकियों के विरुद्ध कड़ा एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं. अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का भी इस पर रिएक्शन आया है. गांगुली ने कहा कि पाकिस्तान के साथ 100 प्रतिशत संबंध तोड़ लेने चाहिए. गांगुली का मानना है कि सख्त कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि हर साल ऐसी घटनाएं होती रहती हैं.
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, '100 प्रतिशत पाकिस्तान के साथ संबंध तोड़ने चाहिए. सख्त कार्रवाई जरूरी है. यह कोई मजाक नहीं है यार. हर साल ऐसा होता रहता है. आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.'
पहलगाम हमले के बाद से पूरा क्रिकेट जगत मर्माहत है. 23 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच के दौरान दोनों टीमों ने हमले में जान गंवाने वाले लोगों की याद में एक मिनट का मौन रखा था. खिलाड़ी और अंपायर्स सम्मान के तौर पर इस मैच में काली पट्टी बांधकर उतरे थे.
हमले के बाद सरकार ने लिए बड़े फैसले

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












