
ओवल में चौथी पारी में रनचेज नामुमकिन! 123 साल पहले बना था 263 का स्कोर... टीम इंडिया रखे 300+ का टारगेट तो जीत पक्की
AajTak
Oval test highest run chase: भारत और इंग्लैंड के बीच 'द ओवल' के ऐतिहासिक ग्राउंड में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवां मैच जारी है. इस स्टेडियम में कभी भी 263 से ज्यादा का स्कोर चेज नहीं हुआ है. ऐसे में ओवल में भारतीय टीम को यह आंकड़ा ध्यान रखना होगा.
Highest successful Test run chase Oval: सन 1880 में लंदन में मौजूद 'द ओवल' स्टेडियम में पहला कोई टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया. उसके बाद 1902 में यहीं एक और टेस्ट इन्हीं दोनों टीमों के बीच हुआ, जहां अंग्रेज टीम ने 263 रन चौथी पारी में चेज कर जीत दर्ज की थी.
उसके बाद ओवल में कई टेस्ट मैच हुए लेकिन कोई भी टीम इस आंकड़े को पार नहीं कर पाई. यानी 123 साल से ओवल में 263 रन से ज्यादा का रनचेज कोई भी टीम हासिल नहीं कर पाई है.
ओवल में अगस्त 1902 में हुए उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 324 तो दूसरी पारी में 121 रन बनाए. इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 183 रनों पर सिमट गई, जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 263 रनों को चेज कर लिया था. टेस्ट क्रिकेट में हमेशा ही चौथी पारी में रनचेज करना मुश्किल होता है. ऐसे में भारतीय टीम जब शनिवार (2 अगस्त) को बल्लेबाजी करेगी तो यह बात उनके जेहन में 123 साल पुराना यह रिकॉर्ड जरूर रहना चाहिए. ओवल के मैदान पर चौथी पारी में सबसे बड़ा स्कोर 8 विकेट पर 429 रन (150.5 ओवर्स) है. यह अगस्त 1979 में भारतीय टीम ने ही इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था. मगर तब टीम इंडिया 438 रन का टारगेट मिला था. ऐसे में यह टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. तब यदि समय होता तो भारतीय टीम मैच जीत सकती थी.
क्या 300+ का टारगेट ओवल में रहेगा आदर्श स्कोर? अब सवाल बनता है कि क्या ओवल के इस ऐतिहासिक मैदान पर 300+ का स्कोर शुभमन गिल एंड कंपी बना ले और भारतीय गेंदबाज कमाल दिखा दें तो क्या जीत की गारंटी है? तो इसको भारतीय टीम अंग्रेजों के खिलाफ पहली पारी के प्रदर्शन के आधार पर कहा जा सकता है- हां... ऐसा हो सकता है.
इंग्लैंड की टीम की पहली पारी में शुरुआत धमाकेदार रही थी, उसने बेन डकेट और जैक क्राउली की शानदार पारियों की बदौलत 92 रन ताबड़तोड़ अंदाज में पहले विकेट के लिए जोड़े. लेकिन उसके बाद टीम इंडिया की पेस बैटरी का जादू चला और मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा दोनों के 4 विकेट की बदौलत टीम इंडिया ने अंग्रेजों को 51.2 ओवर्स में 247 के स्कोर पर समेट दिया.
ओवल में चौथी पारी चेज हुए टॉप 5 स्कोर कौन से हैं ओवल में किसी टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर जो चौथी पारी में चेज हुआ, उस साल 1902 के 263 स्कोर के रनचेज बारे में हम आपको बता चुके हैं. - 1963 में वेस्टइंडीज को इंग्लैंड के खिलाफ हुए टेस्ट में चेज करने को 253 रन मिले थे, जबाव मं विंडीज की टीम ने 255/2 का स्कोर बनाया था. - फिर 1972 में ऑस्ट्रेलिया ने 242/5 का स्कोर चौथी पारी में इंग्लैंड के खिलाफ चेज किया था. - 1988 में वेस्टइंडीज ने 226/2 का स्कोर चेज कर विजय हासिल की थी. - 2024 में श्रीलंका की टीम ने यहां इंग्लैंड के खिलाफ 219/2 का स्कोर हासिल किया था.यानी ये 5 स्कोर ऐसे हैं, जो चौथी पारी में ओवल में चेज हुए हैं.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.

रायपुर वनडे में भारत ने कोहली और गायकवाड़ के शानदार शतकों की बदौलत 358 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 359 का पीछा ऐसे किया जैसे यह कोई बड़ा लक्ष्य था ही नहीं. भारतीय गेंदबाजी पूरे मैच में बेजान दिखी- न रफ्तार, न धार, न कोई ऐसा स्पेल जो मैच पलटता. फील्डिंग भी साथ नहीं दे पाई... कैच छूटे, मौके बिखरे और दबाव बनाने का हर प्रयास नाकाम रहा. बुमराह, सिराज और शमी की कमी साफ झलकी.

IND vs SA: टॉस गंवाना, खराब फील्डिंग... रायपुर वनडे में कहां चूक गई टीम इंडिया? ये रहे हार के 5 कारण
भारतीय टीम का प्रदर्शन रायपुर वनडे में उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. भारतीय टीम की बल्लेबाजी कुछ हद तक सही रही, लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग का स्तर औसत दिखा. भारतीय टीम के लिए इस मैच में विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शतकीय पारियां खेली थीं, जो काम ना आईं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से कटक में 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. इसी सीरीज के लिए भारतीय टीम में 14 सदस्यीय मेंबर्स की घोषणा हुई. जिसमें रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी का नाम नदारद रहा. ऋषभ पंत का नाम भी टीम में नहीं रहा. हार्दिक पंड्या की वापसी हुई. शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. आइए देखते हैं भारत के इस स्क्वॉड का कॉम्बिनेशन कैसा है.








