
एक मौका भगवान सबको देता है, पर चूकना नहीं है... बस लड़ते रहना है, ये वर्ल्ड चैम्पियन शेफाली वर्मा ने सिखाया
AajTak
भारत की महिला टीम ने वर्ल्ड कप जीत लिया है, जहां जीत लिया है, इस जीत में संदेश कई छिपे हैं, कई अनकही बातें हैं, कई भाव हैं... लेकिन नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारतीय टीम जीती तो उसमें शेफाली वर्मा ने जो कर दिखाया और जज्बा दिखाया उससे हर कोई कुछ ना कुछ सीख सकता है. क्योंकि वो उस समय टीम में आई जब शायद किसी को उम्मीद नहीं थी.
बहुत मुश्किल समय होता है जब आप अचानक एक सपना बुन रहे हो और टूट जाए... जिसके लिए उम्मीद कर रहे हों, वो ना हो पाए. फिर कई बार हम अपने आपको कोसते हैं, कई बार दूसरों को दोषी ठहराते हैं. कई बार सारी भड़ास निकाल देते हैं.
लेकिन इस बात को थोड़ा पलटकर देखें, बुरे समय में हारो नहीं, अपना काम करते रहो, अपना काम ईमानदारी से करो, तो शायद भगवान भी आपका साथ देता है. ऐसे में डेडिकेशन और ना हारने का जज्बा आपको दुनिया में अलग कर देता है.
महिला वर्ल्ड कप विनर और 'प्लेयर ऑफ द मैच' शेफाली वर्मा की कहानी ठीक ऊपर के दूसरे पैराग्राफ में कही गई बातों पर आधारित है. वो इस वर्ल्ड कप स्क्वॉड का शुरुआती हिस्सा नहीं थीं, रेगुलर ओपनर प्रतीका रावल इंजर्ड हुईं और उनको इस वर्ल्ड कप के सीधे सेमीफाइनल और फाइनल में अफ्रीका के खिलाफ खेलने का मौका मिला.
They dreamt, they delivered, now they celebrate! 🇮🇳 🥳 🎥 𝙈𝙖𝙣𝙞𝙛𝙚𝙨𝙩𝙞𝙣𝙜 𝙩𝙝𝙚 𝙬𝙞𝙣𝙣𝙞𝙣𝙜 𝙢𝙤𝙢𝙚𝙣𝙩, ft. captain @ImHarmanpreet & vice-captain @mandhana_smriti 💙#TeamIndia | #WomenInBlue | #CWC25 | #INDvSA | #Champions | pic.twitter.com/9uCNi9ZnmE
यानी 21 साल की शेफाली को भगवान ने एक चांस दिया... जब भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में खेल रही थी, तो कहां किसी ने और खुद शेफाली ने सोचा होगा कि उनको टूर्नामेंट में मौका मिलेगा, उन्होंने कहां ही सोचा होगा कि वो भारत के लिए इस वर्ल्ड कप में खेल पाएंगी?
लेकिन यहां शायद शेफाली वर्मा ने शायर अमीर क़ज़लबाश के शेर से से यह बात तो सीखी ही होगी, जो कुछ इस तरह है....

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












