
'उन्हें रणजी टीम का कोच बनना चाहिए...', गौतम गंभीर की कोचिंग स्टाइल पर मोंटी पनेसर ने उठाए सवाल, शुभम गिल को भी सुनाई खरी-खरी
AajTak
गौतम गंभीर की कोचिंग स्टाइल सवालों के घेरे में रहती है. गौतम गंभीर के अंडर भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास नहीं कर पा रही है. अब पूर्व इंग्लिश स्पिनर मोंटी पनेसर ने गंभीर पर निशाना साधा है.
गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम टी20 और वनडे क्रिकेट में तो अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में टीम का परफॉर्मेस खास नहीं रहा है. हाल ही में भारतीय टीम को अपने घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-2 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. वहीं पिछले साल न्यूजीलैंड के हाथों भी भारत तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार गया था.
टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के चलते गौतम गंभीर आलोचकों के निशाने पर हैं. अब इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर ने भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर बड़ा बयान दिया है. पनेसर का मानना है कि अगर गंभीर को रेड-बॉल क्रिकेट में बेहतर कोच बनना है, तो उन्हें रणजी टीम का कोच बनकर अनुभव हासिल करना चाहिए.
मोंटी पनेसर की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड) ने वीवीएल लक्ष्मण से गंभीर की जगह रेड-बॉल कोच बनने को लेकर संपर्क किया है, हालांकि बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया था.
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर की जगह वीवीएस लक्ष्मण बनेंगे टेस्ट टीम के हेड कोच? अफवाहों पर BCCI ने तोड़ी चुप्पी
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में मोंटी पनेसर ने कहा कि गौतम गंभीर को रणजी ट्रॉफी के अनुभवी कोचों से बातचीत करनी चाहिए, ताकि वह समझ सकें कि टेस्ट क्रिकेट के लिए टीम कैसे तैयार की जाती है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि फिलहाल भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में कमजोर है.
टीम को दोबारा खड़ा करने में समय लगेगा: पनेसर मोंटी पनेसर ने कहा कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों के संन्यास के बाद टीम को फिर से स्थिर करने में समय लगेगा. उन्होंने यह भी याद दिलाया कि भारत को हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा, जो गंभीर के कोच रहते भारत में दूसरी सीरीज हार है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












