
इस यूनिवर्सिटी की PhD प्रवेश परीक्षा में सिर्फ 12.43% छात्र पास, तीन विषय में सारे हुए फेल
AajTak
पीएचडी 2023 के लिए बिहार विवि पहले ही सीटें जारी करेगा. राजभवन ने निर्देश दिया है पीएचडी 2023 में आधी सीटें नेट-जेआरएफ करने वाले छात्रों के लिए आरक्षित रहेंगी और आधी सीटें सामान्य पैट देने वाले छात्रों के लिए होंगी. इसलिए विवि पीएचडी 2023 के लिए सीटें पहले ही निर्धारित कर लेगा. सभी विभागों से पीएचडी की सीटें मंगा ली जाएंगी.
मुजफ्फरपुर की बीआरए बिहार विश्विद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा में इस साल मात्र 12.43 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं. बता दें कि इस साल की पीएचडी प्रवेश परीक्षा में 3300 छात्रों ने फॉर्म भरा था जिसमें 1625 ने परीक्षा दी थी. इसमें मात्र 202 छात्र ही पास हुए. परीक्षा नौ जून को पांच केंद्रों पर हुई थी. पहली बार पैट में गणित, इलेक्ट्राॅनिक्स और पर्सियन में एक भी परीक्षार्थी ने क्वालिफाई नहीं हुआ.
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्विद्यालय में पीएचडी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने जारी कर दिया. इसमें सिर्फ 12.43 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं. इस साल की पीएचडी प्रवेश परीक्षा में 3300 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिनमें से 1625 ने परीक्षा दी थी. इनमें से महज 202 ही पास कर सके हैं. सबसे ज्यादा कॉमर्स विषय में 32 परीक्षार्थी पास हुए हैं. कुलपति ने कहा कि पैट का रिजल्ट पूरी तरह से साफ-सुथरे तरीके से तैयार किया गया है. रिजल्ट अब सभी विभागाध्यक्षों को भेजा जाएगा. विवि की ओर से अभी लिखित परीक्षा का नंबर जारी नहीं किया जा रहा है. छात्रों के इंटरव्यू के बाद फाइनल रिजल्ट में नंबर का पता चलेगा.
किस विषय में कितने छात्र हुए पास
उर्दू
जूलॉजी
39

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.

क्या आपने कभी गौर किया है कि दुनिया का कोई भी बड़ा नेता-चाहे वह अमेरिकी राष्ट्रपति हो या फ्रांस का प्रमुख भारत पहुंचते ही सबसे पहले हैदराबाद हाउस ही क्यों जाता है? इसकी वजह सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि एक ऐसा शाही अतीत है जिसमें निजाम की रईसी, ब्रिटिश दौर की राजनीतिक जटिलताएं और आजादी के बाद भारत की उभरती कूटनीतिक पहचान तीनों के निशान गहराई से दर्ज हैं.











