
इस यूनिवर्सिटी की PhD प्रवेश परीक्षा में सिर्फ 12.43% छात्र पास, तीन विषय में सारे हुए फेल
AajTak
पीएचडी 2023 के लिए बिहार विवि पहले ही सीटें जारी करेगा. राजभवन ने निर्देश दिया है पीएचडी 2023 में आधी सीटें नेट-जेआरएफ करने वाले छात्रों के लिए आरक्षित रहेंगी और आधी सीटें सामान्य पैट देने वाले छात्रों के लिए होंगी. इसलिए विवि पीएचडी 2023 के लिए सीटें पहले ही निर्धारित कर लेगा. सभी विभागों से पीएचडी की सीटें मंगा ली जाएंगी.
मुजफ्फरपुर की बीआरए बिहार विश्विद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा में इस साल मात्र 12.43 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं. बता दें कि इस साल की पीएचडी प्रवेश परीक्षा में 3300 छात्रों ने फॉर्म भरा था जिसमें 1625 ने परीक्षा दी थी. इसमें मात्र 202 छात्र ही पास हुए. परीक्षा नौ जून को पांच केंद्रों पर हुई थी. पहली बार पैट में गणित, इलेक्ट्राॅनिक्स और पर्सियन में एक भी परीक्षार्थी ने क्वालिफाई नहीं हुआ.
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्विद्यालय में पीएचडी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने जारी कर दिया. इसमें सिर्फ 12.43 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं. इस साल की पीएचडी प्रवेश परीक्षा में 3300 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिनमें से 1625 ने परीक्षा दी थी. इनमें से महज 202 ही पास कर सके हैं. सबसे ज्यादा कॉमर्स विषय में 32 परीक्षार्थी पास हुए हैं. कुलपति ने कहा कि पैट का रिजल्ट पूरी तरह से साफ-सुथरे तरीके से तैयार किया गया है. रिजल्ट अब सभी विभागाध्यक्षों को भेजा जाएगा. विवि की ओर से अभी लिखित परीक्षा का नंबर जारी नहीं किया जा रहा है. छात्रों के इंटरव्यू के बाद फाइनल रिजल्ट में नंबर का पता चलेगा.
किस विषय में कितने छात्र हुए पास
उर्दू
जूलॉजी
39

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.











