
इजरायली PM नेतन्याहू की कुर्सी फिर खतरे में? दो विपक्षी दलों ने गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ
AajTak
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार पर संकट मंडरा रहा है, ऐसे में उन्हें अपना पद छोड़ना भी पड़ सकता है. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार का समर्थन करने वाले एक नेता अब विपक्षी पार्टियों के साथ मिलकर गठबंधन करने की कोशिश में हैं.
फिलीस्तीन के साथ जारी विवाद को लेकर हाल ही में चर्चा में रहे इजरायल में अब नेतृत्व का संकट आ गया है. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार पर संकट मंडरा रहा है, ऐसे में उन्हें अपना पद छोड़ना भी पड़ सकता है. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार का समर्थन करने वाले एक नेता अब विपक्षी पार्टियों के साथ मिलकर गठबंधन करने की कोशिश में हैं. इजरायल की यामिना पार्टी के नफ्ताली बेनेट ने रविवार को ऐलान किया कि वह जल्द ही विपक्षी पार्टी से हाथ मिला रहे हैं. नफ्ताली बेनेट और विपक्षी नेता याइर लैपिड के बीच अभी अंतिम दौर की चर्चा जारी है, दोनों ही कई मुलाकात कर चुके हैं. अब अगर दोनों नेताओं के बीच डील फाइनल होती है, तो बेंजामिन नेतन्याहू लंबे वक्त के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री के पद से हट जाएंगे. नफ्ताली बेनेट ने बयान दिया है कि उनकी कोशिश है कि वो याइर लैपिड के साथ मिलकर एक साझा सरकार बनाएं, ताकि इजरायल को मौजूदा परिस्थितियों से बाहर निकाल पाएं. बुधवार तक आगे की स्थिति को लेकर चीज़ें साफ हो सकती हैं. आपको बता दें कि नफ्ताली बेनेट की गिनती बेंजामिन नेतन्याहू के साथी नेताओं में होती है, जो सरकार में कैबिनेट मंत्री पद पर रह चुके हैं. साथ ही वेस्ट बैंक मुद्दे में उनकी भूमिका अहम रही है. गौरतलब है कि इजरायल में पिछले दो साल से सरकार को लेकर संकट बना हुआ है, दो साल में चार बार चुनाव हो चुका है लेकिन किसी भी बार किसी एक पार्टी को बहुमत नहीं मिला है. ऐसे में बेंजामिन नेतन्याहू दूसरी पार्टियों की मदद से सरकार चला रहे हैं. खत्म होगा नेतन्याहू का लंबा राज अगर नई सरकार बनती है तो बेंजामिन नेतन्याहू का कार्यकाल खत्म होगा, वह लगातरा 12 साल से प्रधानमंत्री पद पर हैं. इसके अलावा 1990 के दशक में भी इस पद पर रह चुके हैं. नई सरकार की हलचल के बीच बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे इजरायल के लोगों के साथ धोखा करार दिया है और कहा है कि इस वक्त देश संकट से गुजर रहा है, ऐसे में राजनीति का ये मौका ठीक नहीं है. इजरायल में बहुमत के लिए किसी पार्टी के पास 61 का जादुई आंकड़ा होना चाहिए, बीते दो साल में हुए चुनावों में कोई एक पार्टी ऐसा नहीं कर पाई है. ऐसे में साझा सरकारें ही चल रही हैं. इजरायल में ये राजनीतिक हलचल तब हो रही है, जब बीते दिनों ही इजरायल और फिलीस्तीन के बीच युद्ध जैसे हालात हो गए थे. दोनों ही तरफ से मिसाइलें दागी जा रही थीं और दर्जनों लोगों की जान चली गई थी. हालांकि, अभी दोनों ने सीजफायर किया है लेकिन सत्ता परिवर्तन का इस स्थिति पर क्या फर्क पड़ता है इसपर नज़रें रहेंगी.
संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद जायेद अल नहयान के भारत दौरे ने पाकिस्तान में फिर से पुरानी डिबेट छेड़ दी है. पाकिस्तान के विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तानी नेतृत्व की वजह से हमें भारत की तुलना में हमेशा कमतर आंका जाता है. पाकिस्तान में इस दौरे को मिडिल ईस्ट मे पैदा हुए हालात और सऊदी अरब -पाकिस्तान के संबंधों के बरक्श देखा जा रहा है.

यूरोप में कुछ बेहद तेजी से दरक रहा है. ये यूरोपीय संघ और अमेरिका का रिश्ता है, जिसकी मिसालें दी जाती थीं. छोटा‑मोटा झगड़ा पहले से था, लेकिन ग्रीनलैंड ने इसे बड़ा कर दिया. डोनाल्ड ट्रंप लगातार दोहरा रहे हैं कि उन्हें हर हाल में ग्रीनलैंड चाहिए. यूरोप अड़ा हुआ है कि अमेरिका ही विस्तारवादी हो जाए तो किसकी मिसालें दी जाएंगी.

डोनाल्ड ट्रंप ग्रीनलैंड पर कब्जा चाहते हैं. उनका मानना है कि डेनमार्क के अधीन आने वाला यह अर्द्ध स्वायत्त देश अमेरिका की सुरक्षा के लिए जरूरी है. इसे पाने के लिए वे सैन्य जोर भी लगा सकते हैं. इधर ग्रीनलैंड के पास सेना के नाम पर डेनिश मिलिट्री है. साथ ही बर्फीले इलाके हैं, जहां आम सैनिक नहीं पहुंच सकते.

गुरु गोलवलकर मानते थे कि चीन स्वभाव से विस्तारवादी है और निकट भविष्य में चीन द्वारा भारत पर आक्रमण करने की पूरी संभावना है. उन्होंने भारत सरकार को हमेशा याद दिलाया कि चीन से सतर्क रहने की जरूरत है. लेकिन गोलवलकर जब जब तिब्बत की याद दिलाते थे उन्हों 'उन्मादी' कह दिया जाता था. RSS के 100 सालों के सफर की 100 कहानियों की कड़ी में आज पेश है यही कहानी.









