
'इंग्लैंड की पिचों पर जडेजा...', दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय सेलेक्टर्स पर भड़के पूर्व कोच, दिया अल्टीमेटम
AajTak
भारत के पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की टीम में बतौर मुख्य स्पिनर चयन पर सवाल खड़े किए हैं. चैपल का मानना है कि जडेजा की गेंदबाज़ी इंग्लैंड की परिस्थितियों में प्रभावी नहीं है और अगर भारत को पांच मैचों की सीरीज में वापसी करनी है, तो उन्हें बेहतर संतुलित टीम उतारनी होगी.
भारत के पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की टीम में बतौर मुख्य स्पिनर चयन पर सवाल खड़े किए हैं. चैपल का मानना है कि जडेजा की गेंदबाज़ी इंग्लैंड की परिस्थितियों में प्रभावी नहीं है और अगर भारत को पांच मैचों की सीरीज में वापसी करनी है, तो उन्हें बेहतर संतुलित टीम उतारनी होगी. चैपल ने यह बात ESPNCricinfo में लिखे अपने कॉलम में कही है. उन्होंने सुझाव दिया कि भारत को स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों पर भरोसा करना चाहिए न कि सिर्फ ऑलराउंडरों के सहारे टीम को चलाना चाहिए.
पहले टेस्ट में गेंद से कोई असर नहीं छोड़ सके जडेजा
पहले टेस्ट में रवींद्र जडेजा को हेडिंग्ले, लीड्स में टीम में बतौर इकलौते स्पिनर खिलाया गया था. हालांकि, जडेजा गेंद से कोई प्रभाव नहीं डाल सके, खासकर इंग्लैंड की दूसरी पारी में जब बेन डकेट के ऑफ स्टंप के बाहर बने रफ का वो फायदा नहीं उठा सके.इसी कारण कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने जडेजा की गेंदबाज़ी पर सवाल उठाए.
यह भी पढ़ें: 'जडेजा बाहर हों, कुलदीप को मिले मौका...', टीम इंडिया के पूर्व कोच की शुभमन ब्रिगेड को नसीहत
ग्रेग चैपल ने लिखा, 'जडेजा इंग्लैंड की परिस्थितियों में फ्रंटलाइन स्पिनर नहीं हैं. अगर उनकी बल्लेबाज़ी को उपयोगी माना जाता है तो उन्हें सपोर्ट स्पिनर की भूमिका मिल सकती है. वरना, टीम चयन पर फिर से सोचने की ज़रूरत है.' उन्होंने आगे कहा कि यदि भारत को सीरीज़ में वापसी करनी है, तो सही संतुलन वाली टीम उतारनी ही होगी.
चैपल ने यह भी लिखा कि टॉप ऑर्डर की नाकामी को छुपाने के लिए टीम में ऑलराउंडर या पार्ट-टाइम बॉलर्स को शामिल करना सही रणनीति नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर टॉप छह बल्लेबाज़ रन नहीं बना रहे, तो उस पर काम करें, लेकिन गेंदबाज़ी के लिए 20 विकेट लेने में सक्षम कॉम्बिनेशन ही टीम में होना चाहिए.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











