
अमेरिका के इस नामी अधिकारी की मुसलामानों पर बातें थीं ही वायरल होने लायक, हो गईं: VIDEO
AajTak
Stuart Seldowit: बराक ओबामा के पूर्व सलाहकार ने एक हलाल वूड वेंडर के खिलाफ इस्लाम विरोधी टिप्पणी की हैं. उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. जिसके बाद वो हिरासत में लिए गए हैं.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के पूर्व सलाहकार ने ऐसा काम किया है, जिसके कारण हर तरफ उनकी निंदा हो रही है. इसका खुलासा कुछ वीडियोज से हुआ. इनमें स्टुअर्ट सेल्डोविट्ज हलाल खाने का ट्रक चलाने वाले शख्स पर इस्लाम विरोधी टिप्पणी करते दिख रहे हैं. वह उसे वीडियो में 'आतंकवादी' कहते नजर आ रहे हैं. सेल्डोविट्ज का आरोप है कि फूड वेंडर ने फिलीस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास के प्रति अपना समर्थन जताकर उसे उकसाने का काम किया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस व्यक्ति पर इस्लाम विरोधी टिप्पणी की गई है, उसका नाम मोहम्मद हुसैन है. हुसैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने हमास के समर्थन में बातें नहीं की थीं. न्यूयॉर्क पुलिस विभाग के प्रवक्ता का कहना है कि सेल्डोविट्ज को बुधवार को हिरासत में लिया गया. उन पर गंभीर उत्पीड़न, हेट क्राइम और किसी का पीछा करने जैसे गंभीर अभियोग लगाए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियोज में सेल्डोविट्ज अलग अलग वक्त पर खाने के ट्रक पर दिखाई देते हैं. वो एक वीडियो में कहते हैं, 'अगर हमने 4000 फिलीस्तीनी बच्चों की हत्या की है, तब भी यह काफी नहीं है.' एक अन्य वीडियो में वो फूड ट्रक वाले शख्स को 'अज्ञानी' बोलते हुए नजर आते हैं. इसमें वो हुसैन से कहते हैं, 'तुम्हारा और तुम्हारे परिवार का मिस्र की सीक्रेट पुलिस के द्वारा उत्पीड़न किया जाना चाहिए.'
सेल्डोविट्ज यहीं नहीं रुकते. वो आगे कुरान और पैगंबर मोहम्मद पर भड़काऊ टिप्पणी करते हैं. एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट इस वीडियो को चार लाख से अधिक लोगों ने देखा है. सेल्डोविट्ज की बात करें, तो उन्होंने लंबे वक्त तक अमेरिका के विदेश मंत्रालय में काम किया है. वह इजरायल और फिलीस्तीनी मामलों से जुड़े विभागों में भी काम कर चुके हैं. इसके अलावा ओबामा कार्यकाल में वो व्हाइट हाऊस के राष्ट्रीय सुरक्षा काउंसिल के निदेशक थे.
उन्होंने अमेरिकी वेबसाइट डेली बीस्ट को पुष्टि करते हुए कहा कि वीडियो में दिख रहे शख्स वही हैं. उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लगा कि जो लोग आतंकवाद और निर्दोष लोगों की हत्या को सही मानते हैं, उन्हें जवाब दिया जाना चाहिए. वहीं सिटी एंड स्टेट को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपने किए के लिए माफी मांगी. उन्होंने कहा कि मैंने शायद कुछ ऐसी बातें कह दीं, जो मुझे नहीं कहनी चाहिए थीं.

Polar Loop price in India: भारतीय बाजार में Polar ने अपना स्क्रीनलेस फिटनेस ट्रैकर लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस Whoop Band जैसे फीचर्स के साथ आता है. जहां Whoop Band के लिए यूजर्स को हर साल सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है. वहीं Polar Loop के साथ ऐसा कुछ नहीं है. इस बैंड को यूज करने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी.

इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों पर मंडराता संकट शनिवार, 6 दिसंबर को भी खत्म नहीं हुआ और हालात लगातार पांचवें दिन बिगड़े रहे. देश के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं. बीते चार दिनों से जारी इस गड़बड़ी का सबसे बड़ा असर शुक्रवार को दिखा, जब 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं, जबकि गुरुवार को करीब 550 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थीं.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.









