
अभिषेक-आफरीदी इकलौते नहीं... भारत-PAK खिलाड़ियों की 'जंग' में हर बार पड़ोसियों ने मुंह की खाई
AajTak
भारत और पाकिस्तान के क्रिकेटरों के बीच मैदान पर 'लड़ाई' का इतिहास बेहद पुराना है. दोनों ही देशों के बीच क्रिकेट मैदान में वाकयुद्ध, तनाव और आक्रामकता के कई उदाहरण हैं. एशिया कप सुपर-4 में हाल में अभिषेक शर्मा से हारिस रऊफ और शाहीन शाह आफरीदी 'ओवर एग्रेसिव' दिखे.
India–Pakistan cricket rivalry: एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में जिस तरह पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने बिना वजह के बदतमीजी की, वो कई पहला मामला नहीं था. हारिस रऊफ और शाहीन शाह आफरीदी बिना वजह शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा से भिड़ते हुए दिखे.
इसका जबाव दोनों ही खिलाड़ियों ने बल्ले से तो दिया ही, वहीं मैच के बाद अपने सोशल मीडिया पोस्ट से भी दिया. अभिषेक ने लिखा- तुम बातें करों, हम जीतेंगे. वहीं शुभमन ने लिखा- गेम बोलता है, नाकी आपके शब्द...यह भी पढ़ें: शुभमन गिल की इंस्टा पोस्ट देख पाक प्लेयर्स को लगेगी मिर्ची... 4 शब्द में ही दे दिया हर जवाब
कुल मिलाकर भारतीय खिलाड़ियों ने सुपर-4 मुकाबले में जिस तरह से हराया. उससे एक बात तो जाहिर तौर पर दिखी कि पड़ोसी मुल्क के खिलाड़ियों की बिना वजह भारतीय खिलाड़ियों से भिड़ने की आदत रही है. ताजा मामला पहला नहीं था.
भारत-पाकिस्तान के मुकाबले में पहले भी बहसा-बहसी करने की वजह से पड़ोसियों को मुंह की खानी पड़ी है. आइए आपको दोनों देशों के बीच ऐसे हुई कुछ तनातनी वाले मुकाबलों के बारे में बता देते हैं. जहां वो जुबानी जंग तो हारे ही, मैदान पर उनको शिकस्त झेलनी पड़ी. यह भी पढ़ें: 'ये नया इंडिया है, जो छेड़ता है...', पाकिस्तानी टीम की बदतमीजी पर भड़के इरफान पठान, हारिस रऊफ-साहिबजादा फरहान की लगाई क्लास
किरण मोरे vs जावेद मियांदाद (1992 वर्ल्ड कप, सिडनी) 1992 के वर्ल्ड कप मैच में भारतीय विकेटकीपर किरण मोरे ने जावेद मियांदाद को स्लेज किया. मोरे ने इस दौरान मुंह पर ग्लव्स भी रख लिया और बार-बार कह रहे थे कि मियांदाद को गेंद आगे की तरफ पिच करें, क्योंकि उनको बैक प्रॉब्लम थी. इस पर वो चिढ़ गए और अपनी पारी के दौरान 'कूदने' लगे, और मोरे का मजाक उड़ाया.
भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 43 रन से अपने नाम किया था. लेकिन यह मैच मियांदाद के 'जंपिंग एक्ट' के कारण आज भी मशहूर है. वहीं भारत-पाक मैचों में स्लेजिंग के शुरुआती उदाहरणों में से एक थी. इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने 54 रन और 10 ओवर्स में 37 रन देकर आमिर सोहेल का विकेट लिया था.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












