
अपशकुन, बुरा और नकारात्मक नहीं है पितृ पक्ष... कर्ण की कथा से जानिए श्राद्ध का महत्व
AajTak
श्राद्धपक्ष में यज्ञ, तर्पण, पिंडदान और दान जैसे कार्य प्रमुख होते हैं. जैसे किसी परिवार में शोक या पुण्यतिथि पर हंसी-ठिठोली या उत्सव नहीं किए जाते, उसी तरह इस काल में भी बड़े उत्सवों से परहेज़ रखा जाता है. पितृ पक्ष के इसी महत्व को महाभारत में कर्ण की कथा से समझाया गया है.
पितृपक्ष का समय, पूर्वजों को याद करने और उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का समय माना गया है. इसलिए शास्त्र कहते हैं कि, ये समय ऐसा होना चाहिए कि जब मनुष्य का मन और कर्म पूर्वजों को याद करने और उनसे आशीर्वाद पाने के लिए केंद्रित रहे. तब सांसारिक उत्सव और अन्य क्रिया-कलापों से ये नियम टूट सकता है इसलिए इसलिए विवाह, नया व्यवसाय, नया घर आदि कार्य टाले जाते हैं.
शास्त्रों के अनुसार इस पक्ष में यज्ञ, तर्पण, पिंडदान और दान जैसे कार्य प्रमुख होते हैं. जैसे किसी परिवार में शोक या पुण्यतिथि पर हंसी-ठिठोली या उत्सव नहीं किए जाते, उसी तरह इस काल में भी बड़े उत्सवों से परहेज़ रखा जाता है. यह भी माना जाता है कि पितरों का आशीर्वाद ही हमारे सभी शुभ कार्यों की सफलता का मूल है. अगर हम उनके सम्मान को प्राथमिकता दें, तो वे स्वयं हमें जीवन के हर शुभ कार्य में आशीष देते हैं.
पितृपक्ष को क्यों मानते हैं अपशकुन? कुछ लोग पितृ पक्ष को 'अपशकुन' जैसा मानने लगे हैं. यह धारणा गलत है. शास्त्र कहीं भी यह नहीं कहते कि पितृ पक्ष बुरा है. वह केवल यह कहते हैं कि इस समय हमें अपनी ऊर्जा और संसाधन पितरों की स्मृति में लगानी चाहिए. यह सोचना भी गलत है कि पितृ हमारी खुशी या प्रसन्नता से नाराज़ हो जाते हैं. वे तो चाहते हैं कि उनकी संतान सुखी और समृद्ध हो. बात केवल इतनी सी है कि पितरों के लिए समर्पित कर्म करते हुए मन और विचार उनके लिए निर्धारित कर्म में लगा रहे.
ज्योतिष और पांडित्य की जानकारी रखने वाले ज्योतिषि मनीष मिश्र बताते हैं कि, असल में पितृ पक्ष एक परंपरा है जो अनुशासन का महत्व भी सामने रखती है. वर्ष भर में बारह मास हम अपने लिए जीते हैं, त्यौहार मनाते हैं. लेकिन कम-से-कम पंद्रह दिन ऐसे हों जो केवल पितरों और उनकी स्मृति के लिए हों, यही इस पर्व का वास्तविक उद्देश्य है.
गीता भी कर्म को बताती है महान गीता कहती है—“कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन.” कर्म ही प्रधान है. पितृ पक्ष हमें उस कर्म की दिशा दिखाता है जिसमें हम अपने पूर्वजों का स्मरण कर आभार व्यक्त करें.
ज्योतिषी मनीष मिश्र बताते हैं कि इसकी कथा महाभारत में भी आती है. महाभारत में कर्ण को महादानी कहा गया है. उन्होंने जीवनभर सोना, रत्न, भूमि, वस्त्र और जो कुछ भी उनके पास था, सब दान कर दिया. यहां तक कि मृत्यु से पहले अपने शरीर का कवच-कुंडल तक दान कर दिया. इसलिए उन्हें 'दानवीर कर्ण' और 'महादानी' के रूप में स्मरण किया जाता है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.










