
'अजीत अगरकर की टोन ठीक नहीं, वो उकसा रहे...', विराट कोहली-रोहित शर्मा के समर्थन में उतरा ये अंग्रेज दिग्गज, उठाए सवाल
AajTak
इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हर्मिसन का मानना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली पर घरेलू क्रिकेट को लेकर दिए बयान के बाद अजित अगरकर का अंत थोड़ा मुश्किल हो सकता है. हर्मिसन का मानना है कि अगले वनडे वर्ल्ड कप तक का रास्ता विराट कोहली के लिए रोहित शर्मा की तुलना में थोड़ा आसान रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि सीनियर खिलाड़ियों के लिए अगरकर का बयान (या लहजा) उन्हें मुश्किल स्थिति में डाल सकता है.
इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हर्मिसन ने टीम इंडिया के के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे भविष्य पर अगरकर के कमेंट ठीक नहीं थे. ये बयान टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे (19 अक्टूबर से शुरू) से पहले आया है.
पिछले हफ्ते अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अगरकर ने शुभमन गिल को नया वनडे कप्तान घोषित किया, जो रोहित शर्मा की जगह लेंगे.
उन्होंने कहा था कि टीम के दोनों सीनियर खिलाड़ी (रोहित और कोहली) ने अभी तक 2027 वनडे वर्ल्ड कप को लेकर अपनी प्रतिबद्धता नहीं दिखाई है. अगरकर ने यह भी कहा कि खिलाड़ियों के लिए जरूरी है कि जब वे उपलब्ध हों तो डोमेस्टिक क्रिकेट खेलें, ताकि सेलेक्शन की दौड़ में बने रहें.
रोहित और कोहली आईपीएल 2025 के बाद से किसी भी प्रतियोगी मैच में नहीं खेले हैं. उन्होंने आखिरी बार भारत के लिए मार्च में दुबई में हुए चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में खेला था. हर्मिसन का मानना है कि अगरकर के बयान देने का तरीका (टोन) उन्हें भविष्य में मुश्किलों में डाल सकता है.
उन्होंने talkSPORT Cricket से बातचीत में कहा- दुर्भाग्यवश मुझे लगता है कि अगरकर के लिए इसका अंत थोड़ा मुश्किल हो सकता है. अगर कोई जीतने वाला है तो वह शायद पूर्व कप्तान होंगे, न कि पूर्व ऑलराउंडर.
लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि अगर अगरकर ये बातें सिर्फ कोहली और शर्मा को उकसाने के लिए कह रहे हैं, तो फिर ठीक है, आपने अपने कार्ड्स खोल दिए, अब देखना होगा आगे क्या होता है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












