
दिलीप कुमार के बंगले पर बने हाउसिंग प्रोजेक्ट में शानदार इन्वेस्टमेंट, 155 करोड़ में बिका ट्रिपलेक्स अपार्टमेंट
AajTak
दिलीप कुमार के आइकॉनिक बंगले की जगह बन रही सी-व्यू बिल्डिंग में एक ट्रिपलेक्स अपार्टमेंट, 155 करोड़ रुपये में खरीदा गया है. बता दें, कुछ साल पहले दिलीप साहब के इस बंगले को लेकर एक विवाद भी हुआ था. इस प्रोजेक्ट में 2000 स्क्वायर फीट का एक म्यूजियम भी शामिल है, जो दिलीप साहब को समर्पित है.
बॉलीवुड लेजेंड दिलीप कुमार का बंगला, मुंबई के पाली हिल इलाके में हुआ करता था. पिछले साल ये अनाउंसमेंट सामने आई थी कि इसे तोड़कर, इसकी जगह एक हाउसिंग प्रोजेक्ट बनाया जाएगा. अब खबर आ रही है कि इस प्रोजेक्ट में एक बहुत तगड़ी इन्वेस्टमेंट हुई है.
दिलीप कुमार के आइकॉनिक बंगले की जगह बन रही इस सी-व्यू बिल्डिंग में एक ट्रिपलेक्स अपार्टमेंट, 155 करोड़ रुपये में खरीदा गया है. बता दें, कुछ साल पहले दिलीप साहब के इस बंगले को लेकर एक विवाद भी हुआ था.
मुंबई की सबसे महंगी प्रॉपर्टीज में से एक रियल एस्टेट पोर्टल स्क्वायर फीट इंडिया के अनुसार, दिलीप साहब के बंगले की जगह बने हाउसिंग प्रोजेक्ट में एक ट्रिपलेक्स 155 करोड़ रुपये में बिका है. बिल्डिंग की 9वीं, 10वीं और 11वीं मंजिल पर फैले इस ट्रिपलेक्स को Apco Infratech Private limited ने खरीदा है और इसे बेचने वाली कंपनी का नाम Blackrock है. इस 9,527.21 स्क्वायर फीट कार्पेट एरिया वाले इस अपार्टमेंट का प्रति स्क्वायर फीट रेट करीब 1.62 लाख रुपये है, जो इसे मुंबई की सबसे महंगी प्रॉपर्टीज में से एक बनाता है. इस प्रॉपर्टी के रजिस्ट्रेशन के लिए 9.30 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी का भुगतान किया गया है.
दिलीप कुमार के बंगले की जगह बने शानदार अपार्टमेंट 2016 में दिलीप कुमार ने अशर ग्रुप के साथ, अपने पाली हिल बंगले को तोड़कर वहां लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट वाली एक बिल्डिंग बनाने के लिए एग्रीमेंट किया था. इस रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट का नाम 'द लेजेंड' है और इसमें 4 और 5 BHK वाले लग्जरी अपार्टमेंट शामिल हैं. इस प्रोजेक्ट में 2000 स्क्वायर फीट का एक म्यूजियम भी शामिल है, जो दिलीप साहब को समर्पित है.
2023 में डेवलपर ने अनाउंस किया था कि 'द लेजेंड' बिल्डिंग में 15 लग्जरी अपार्टमेंट बनाए जाएंगे. पहले ये भी अनाउंस किया गया था कि ये प्रोजेक्ट 2027 में पूरा होगा और इससे करीब 900 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जेनरेट होगा.
कुछ साल पहले दिलीप कुमार के परिवार ने एक रियल एस्टेट फर्म पर आरोप लगाया था कि उन्होंने धोखे से, एक्टर के पाली हिल वाले बंगले के लीगल डॉक्यूमेंट बनवा लिए हैं. परिवार के दावा किया था कि प्रॉपर्टी पर कब्जा करने के इरादे से ऐसा किया गया है. हालांकि, 2017 में दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने बताया था कि अब बंगले की चाभी उनके पास आ गई है, यानी विवाद अब खत्म हो गया है.

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











