
'डेडपूल' बन चमकी एक्टर की किस्मत, अफेयर-शादी को लेकर हुए चर्चे, ऐसी है रायन रेनोल्ड्स की जिंदगी
AajTak
डेडपूल के अवतार में दर्शक रायन रेनोल्ड्स को बेहद पसंद करते हैं. उनका मजाकिया अंदाज, मस्तीभरी हरकतें और एक्शन ऑडियंस को खूब भाता है. लेकिन क्या आपको उनके बारे में और कुछ पता है? आइए हम बताते हैं कि आखिर रायन रेनोल्ड्स हैं कौन.
फिल्म 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' रिलीज होते ही फैंस की फेवरेट बन गई है. इसमें डेडपूल के रोल में एक बार फिर हॉलीवुड एक्टर रायन रेनोल्ड्स नजर आए हैं. डेडपूल के अवतार में दर्शक रायन को बेहद पसंद करते हैं. उनका मजाकिया अंदाज, मस्तीभरी हरकतें और एक्शन ऑडियंस को खूब भाता है. अपने इसी रूप में रायन रेनोल्ड्स दोबारा बड़े पर्दे पर धमाल मचा रहे हैं. उनकी जोड़ी इस बार एक्टर ह्यू जैकमैन के साथ बनी है, जिन्होंने सालों बाद अपने वुल्वरीन के किरदार को दोबारा निभाया है. आइए बताते हैं कि आखिर रायन रेनोल्ड्स हैं कौन.
कौन हैं रायन रेनोल्ड्स?
रायन रेनोल्ड्स हॉलीवुड के जाने-माने एक्टर, प्रोड्यूसर और बिजनेसमैन हैं. रायन का जन्म 23 अक्टूबर 1976 में कनाडा के वैनकूवर स्थित ब्रिटिश कोलम्बिया में हुआ था. उन्होंने Kitsilano Secondary School से पढ़ाई की थी. 13 साल की उम्र से रायन ने एक्टिंग शुरू कर दी थी. वो टेलीविजन सीरीज में छोटे रोल्स निभाते थे. हालांकि 19 साल की उम्र तक आते-आते उन्होंने मोटिवेशन न होने की वजह से उन्होंने एक्टिंग से किनारा कर दिया था. इसके कुछ महीनों बाद उनकी मुलाकात एक्टर क्रिस विलियम मार्टिन से हुई थी, जिन्होंने उन्हें लॉस एंजलिस में उनके साथ रहने और फिल्मी दुनिया में दोबारा किस्मत आजमाने को मनाया.
डेडपूल से मचाया धमाल
रेनोल्ड्स को 1993 में टीवी शो 'हिलसाइड' में देखा गया था. इसके बाद उन्होंने 'द ओडिसी', 'टू गायज एंड अ गर्ल', 'ब्लेड ट्रिनिटी' और 'द प्रपोजल' जैसी फिल्मों में काम किया. साल 2009 में आई फिल्म X-Men Origins: Wolverine में रायन रेनोल्ड्स ने वेड विल्सन / वेपन एक्सआई का किरदार निभाया था. 2005 में ही एक्टर ने डेडपूल के किरदार पर बनने वाली फिल्म में काम करने को लेकर दिलचस्पी जताई थी. साल 2000 से इसपर काम हो रहा था, जिससे रायन जुड़े हुए थे. 2016 में ये फिल्म 'डेडपूल' रिलीज हुई और दुनियाभर में छा गई.
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए थे. इसने 62 मार्केट की कमाई मिलाकर लगभग 2210 करोड़ रुपये की कमाई की थी. साल 2016 की ये सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई थी. इसी के साथ ये सबसे बड़ी आर रेटेड फिल्म और फॉक्स के प्रोडक्शन में बनने वाली वाले सबसे बड़ी फिल्म भी बनी थी. इसने IMAX 2D में वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा ओपनिंग कलेक्शन भी किया था. फिल्म के सक्सेस को देखते हुए मेकर्स ने इसका सीक्वल बनाने का फैसला किया.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












