
कोबरा कांड: एल्विश ने ED को दिए गोलमोल जवाब, कभी साधी चुप्पी, फिर हो सकती है पूछताछ
AajTak
कोबरा कांड में मंगलवार को एल्विश यादव से ईडी ने पूछताछ की. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एल्विश ने गोलमोल जवाब दिए. कई सवालों पर चुप्पी साध ली. तथ्यों पर जानकारी न होने की बात कही. माना जा रहा है कि ED फिर से एल्विश यादव को पूछताछ के लिए तलब करेगी. जिसके लिए नोटिस जारी किया जाएगा.
यूट्यूबर एल्विश यादव लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने के बाद से वो लाइमलाइट में हैं. लेकिन कंट्रोवर्सी तब हुई जब उनका नाम कोबरा कांड में आया. एल्विश से मंगलवार को सांपों के जहर की सप्लाई मामले में 8 घंटे पूछताछ हुई. लखनऊ दफ्तर में ED ने एल्विश से उनके बैंक खातों, विदेश यात्राओं, आयकर रिटर्न, लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर सवाल किए.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एल्विश ने गोलमोल जवाब दिए. कई सवालों पर चुप्पी साध ली. तथ्यों पर जानकारी न होने की बात कही. माना जा रहा है कि ED फिर से एल्विश यादव को पूछताछ के लिए तलब करेगी. जिसके लिए नोटिस जारी किया जाएगा.
जानते हैं उन सवालों के बारे में जो ईडी ने एल्विश से पूछे.
1. ED ने सवाल किया कि सांप कहां से मिलते थे? इस नेटवर्क से कौन-कौन जुड़ा हुआ है. जिसका एल्विश यादव ने जवाब नहीं दिया.
2. ED ने एल्विश से उनके बैंक खातों, विदेश यात्रा, सम्पत्ति, आयकर रिटर्न, महंगी गाड़ियों को लेकर पूछताछ की. यूट्यूबर ने सोशल मीडिया को कमाई का जरिया बताया.
3. ईडी ने सोशल यूट्यूब इंडिया से लिए गए दस्तावेज एल्विश यादव के सामने रखे, लेन-देन के बारे में पूछताछ की.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












