
पिता-चाचा की मौत ने डाला बुरा असर, टूट गया था कपूर परिवार, रिद्धिमा का छलका दर्द
AajTak
रिद्धिमा कपूर जल्द ही 'फैब्यूलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' से ओटीटी डेब्यू करने वाली हैं. शो शुरू होने से पहले उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की. ये भी बताया कि उनके पिता और चाचा की मौत के बाद कपूर परिवार पूरी तरह टूट गया था.
ऋषि कपूर और नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर नेटफ्लिक्स के 'फैब्यूलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' के तीसरे सीजन से ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं. ओटीटी डेब्यू से पहले उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की. ये भी माना कि बीते तीन साल उनकी फैमिली के लिए काफी मुश्किल रहे हैं.
पिता-चाचा की मौत से टूटीं रिद्धिमा यूके की RJ अनुष्का अरोड़ा को दिए इंटरव्यू में रिद्धिमा ने बताया कि उनके पिता ऋषि कपूर और चाचा राजीव कपूर की मौत ने सबको तोड़ कर रख दिया था. वो कहती हैं- बीते तीन साल फैमिली के लिए बहुत ज्यादा मुश्किल भरे रहे, लेकिन यही चीज हमें एक-दूसरे के करीब लाई. हम एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं. अब हम पहले से भी ज्यादा एक-दूसरे के करीब आ चुके हैं.
अब हम दूसरे दिन एक-दूसरे को फोन करते हैं. हम फेसटाइम पर होते हैं. हम हर दिन या फिर दूसरे दिन एक-दूसरे से मिलने पहुंच जाते हैं. कम से कम हमें पता होता है कि हमारे साथ क्या हो रहा है. इसलिए निश्चित तौर पर ये वक्त हमें एक-दूसरे के करीब ले आया है.
क्या बोले थे रणबीर? इससे पहले एनिमल की रिलीज पर रणबीर कपूर ने अपने पिता को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था- कुछ साल पहले मैंने अपने पिता को खो दिया. मुझे लगता है जो इंसान अपने माता-पिता को खो देता है, उसे लगता है कि हमने अपने पेरेंट्स के साथ ज्यादा वक्त नहीं बिताया. जब मैं बड़ा हो रहा था, तो मेरे पिता शूटिंग में बहुत बिजी रहते थे. वो डबल-ट्रिपल शिफ्ट करते थे. शूटिंग के सिलसिलें में वो काफी ट्रैवल भी करते थे. इसलिए हम कभी दोस्त नहीं बन सके. हम साथ बैठकर बात नहीं पाए. मुझे इस बात का काफी पछतावा है. काश मैं ज्यादा से ज्यादा अपने दिल की बातें उनसे शेयर कर पाता. मैं उनका सम्मान करता था, लेकिन हम कभी दोस्त नहीं पाए. पर मुझे खुशी है कि मुझे प्यार करने वाली एक बेटी है. अगर भगवान आपसे कुछ छीनता है, तो आपको कुछ देता है.
बता दें कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने अप्रैल 2020 में दुनिया को अलविदा कह दिया था. वहीं उनके भाई राजीव कपूर का निधन फरवरी 2021 में हुआ था. इसी साल रिद्धिमा और रणबीर ने अपनी आंटी रितु नंदा को खो दिया था. रितु नंदा का निधन जनवरी 2021 में हुआ था.

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











