
Joker: Folie à Deux Trailer: जोकर संग गोथम सिटी में तबाही मचाएगी हार्ले क्विन, नए ट्रेलर में दिखा पागलपन
AajTak
Joker: Folie À Deux की कहानी वॉकिन फीनिक्स के किरदार आर्थर फ्लेक के एक वैन में सफर करने से होती है. आर्थर ने जोकर बनकर जो बड़े क्राइम किए थे, उनकी सजा उसे मिली और जेल हो गई थी. इस बीच आर्थर की जिंदगी में आती है हार्ले, जो न सिर्फ उसे प्यार करना सिखाएगी, बल्कि उसके 'पागलपन' में उसका साथ भी देने वाली है.
हॉलीवुड के फेवरेट विलेन्स में से एक जोकर की सीक्वल फिल्म Joker: Folie À Deux का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है. डायरेक्टर टॉड फिलिप्स की इस फिल्म में वॉकिन फीनिक्स अपने जोकर के किरदार को एक बार फिर निभाते नजर आने वाले हैं. इसमें उनका साथ देंगी सिंगर और एक्ट्रेस लेडी गागा. गागा, जोकर की प्रेमिका हार्ले क्विन के रोल में नजर आने वाली हैं. फिल्म का सेकेंड ट्रेलर जबरदस्त है.
रिलीज हुआ जोकर 2 का ट्रेलर
Joker: Folie À Deux की कहानी वॉकिन फीनिक्स के किरदार आर्थर फ्लेक के एक वैन में सफर करने से होती है. आर्थर ने जोकर बनकर जो बड़े क्राइम किए थे, उनकी सजा उसे मिली और जेल हो गई थी. अब अपने अपराध के लिए उसे कोर्ट के चक्कर काटने पड़ेंगे. इस बीच आर्थर की जिंदगी में आती है हार्ले, जो न सिर्फ उसे प्यार करना सिखाएगी, बल्कि उसके 'पागलपन' में उसका साथ भी देने वाली है.
हार्ले, जोकर की फैन है. उसका कहना है कि जोकर को देखने के बाद और उसके बारे में जानने के बाद उसका अकेलापन दूर हो गया था. ऐसे में वो जोकर से दोस्ती कर लेती है. साथ ही उसे प्रोत्साहित करती हैं कि वो जोकर है और कुछ भी कर सकता है. ट्रेलर में आप वॉकिन फीनिक्स और लेडी गागा को रोमांस करते देखेंगे. दोनों Kiss करते, बारिश में नाचते, एक दूसरे की आंखों में आंखें डाले बैठे हैं. दोनों का ये रोमांस और केमिस्ट्री देखकर आपको खुश तो करती है, लेकिन इसके पीछे कुछ हॉन्टिंग फीलिंग भी आती है.
फिल्म में जोकर और हार्ले मिलकर तबाही मचाते नजर आने वाले हैं. दोनों का अपना शो भी होने वाला है. साथ ही दोनों दुनिया में मिलकर आग लगाएंगे. दोनों को डांस करते और गाते हुए भी देखा जाएगा. ट्रेलर से साफ है कि 'जोकर 2' के साथ वॉकिन फीनिक्स और लेडी गागा तहलका मचाने को तैयार हैं. फैंस ने अभी से ऐलान कर दिया है कि ऑस्कर 2025 में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड गागा जीतेंगी. फिल्म की कहानी को स्कॉट सिल्वर और टॉड फिलिप्स ने लिखा है. फिल्म 'जोकर' को बनाने वाले डायरेक्टर टॉड फिलिप्स ही इस फिल्म का निर्देशन भी कर रहे हैं. फिल्म Joker: Folie À Deux, 4 अक्टूबर को रिलीज होगी.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












