
मंडे टेस्ट में उम्मीद से ज्यादा लुढ़की 'बैड न्यूज', क्या टिकट का ऑफर दिलवाएगा बड़ी सक्सेस?
AajTak
मिले-जुले रिव्यूज के बावजूद विक्की की कॉमेडी के कौशल ने जनता को इम्प्रेस किया और 'बैड न्यूज' ने वीकेंड में भी बॉक्स ऑफिस पर सॉलिड कमाई की. मगर फिल्मों की कामयाबी का स्केल बड़ा करने वाला सोमवार बहुत अच्छी खबर नहीं लेकर आया है.
विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'बैड न्यूज' शुक्रवार को बड़े माहौल के साथ थिएटर्स में रिलीज हुई. फिल्म का ट्रेलर आने के बाद ही लोगों इसके लिए एक्साइटेड नजर आ रहे थे. फिल्म से 'तौबा तौबा' और 'जानम' गाने रिलीज होने के बाद तो जनता में और भी माहौल बन गया.
इस पॉजिटिव माहौल का फायदा 'बैड न्यूज' को पहले दिन ही हुआ, और विक्की कौशल को उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग मिली. मिले-जुले रिव्यूज के बावजूद विक्की की कॉमेडी के कौशल ने जनता को इम्प्रेस किया और फिल्म ने वीकेंड में भी बॉक्स ऑफिस पर सॉलिड कमाई की. मगर फिल्मों की कामयाबी का स्केल बड़ा करने वाला सोमवार बहुत अच्छी खबर नहीं लेकर आया है.
'बैड न्यूज' का दमदार वीकेंड कलेक्शन शुक्रवार को 8.62 करोड़ के साथ विक्की के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग लेकर आई 'बैड न्यूज' ने शनिवार को भी जंप लिया. दूसरे दिन 10.55 करोड़ रुपये और संडे को 11.45 करोड़ के साथ फिल्म ने पहले वीकेंड में 30 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया.
'बैड न्यूज' की शुरुआत ने तय कर दिया कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का आगे का सफर दमदार रहेगा. ऐसे में सोमवार की कमाई से तय होना था कि फिल्म कितनी बड़ी हिट होगी. लेकिन मंडे को विक्की की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर थोड़ी ठंडी पड़ती नजर आई. ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'बैड न्यूज' ने चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर 3.75 करोड़ रुपये कमाए.
शुक्रवार को मिली ओपनिंग के मुकालबे 'बैड न्यूज' की कमाई सोमवार को ऑलमोस्ट 60% कम हो गई. संडे के मुकाबले तो फिल्म की कमी और भी बड़ी नजर आ रही है.
टिकट पर ऑफर से मिलेगी कामयाबी? सोमवार को मेकर्स ने 'बैड न्यूज' के टिकट पर ऑफर अनाउंस किया है. वर्किंग डेज में फिल्म का एक टिकट खरीदने पर दूसरा फ्री मिलने वाला है. फिल्म की बात करें तो विक्की की परफॉरमेंस लोगों को पसंद आ रही है, मगर कहानी और ट्रीटमेंट की वजह से सेकंड हाफ ढीला लगता है. इंटरवल के बाद विक्की और एमी विर्क के किरदारों की होड़ वो रंग नहीं जमा पाती जिसकी जरूरत कहानी को थी.

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.

गोविंदा ने बच्चों को किया इग्नोर, बेटे यशवर्धन की नहीं की मदद? भांजे ने बताया सच- कोई भी पिता ऐसा...
गोविंदा की पर्सनल लाइफ पर विवाद गहराता जा रहा है. उनके भांजे विनय आनंद ने इस पर रिएक्ट किया है. विनय ने कहा कि कोई पिता अपने बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं कर सकता. विनय ने परिवार के लिए प्रार्थना की.










