
इन एक्टर्स का कारगिल युद्ध से कनेक्शन, किसी के पिता ने लड़ी जंग, किसी ने खुद लिया हिस्सा
AajTak
एक तरफ जहां सिनेमा ने कारगिल युद्ध को बड़े परदे पर खूब सेलेब्रेट किया है, वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ ऐसे एक्टर्स भी हैं, जिनका इस युद्ध से सीधा कनेक्शन रहा है. आइए बताते हैं इन एक्टर्स का कारगिल कनेक्शन...
देशभर में कारगिल युद्ध में भारत की विजय के 25वें साल का जश्न मनाया जा रहा है. शहीदों को याद किया जा रहा है और भारत के विजय रथ को आगे बढ़ाने वाले बहादुरों की गौरवगाथाओं को दोहराया जा रहा है.
कारगिल युद्ध देश की एक बड़ी जनसंख्या की याद्दाश्त में, बहुत कम उम्र में दर्ज हुआ. नई सदी में सिनेमा की ग्रोथ के साथ कारगिल का युद्ध, बड़े पर्दे पर शायद सबसे ज्यादा सेलेब्रेट किया गया युद्ध भी है. एक तरफ जहां सिनेमा ने कारगिल युद्ध को खूब भुनाया, वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ ऐसे एक्टर्स भी हैं, जिनका इस युद्ध से सीधा कनेक्शन रहा है. आइए बताते हैं इन एक्टर्स का कारगिल कनेक्शन...
1. अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक अनुष्का शर्मा के पिता कर्नल (रिटायर्ड) अजय शर्मा भी कारगिल युद्ध का हिस्सा रहे थे. अनुष्का बता चुकी हैं कि 1982 से उनके पिता हर बड़े आर्मी ऑपरेशन का हिस्सा रहे. इसमें ऑपरेशन ब्लू स्टार और कारगिल वॉर भी शामिल हैं.
अनुष्का ने बताया था कि जब कारगिल युद्ध चल रहा था तब वो ये सब समझने के लिहाज से काफी छोटी थीं. और युद्ध के दौरान जब उनकी बात पिता से होती, तो वो स्कूल और अपने बॉयफ्रेंड्स के बारे में उनसे बात करती थीं. हालांकि, उन्हें डर भी लगता था क्योंकि उनकी मां युद्ध की अपडेट के लिए हमेशा टीवी चालू रखती थीं.
2. गुल पनाग 'डोर', 'रण' और 'पाताल लोक' में नजर आ चुकीं गुल पनाग के पिता, रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल हरचरणजीत सिंह पनाग (एच. एस. पनाग), परम विशिष्ट सेवा मैडल और अति विशिष्ट सेवा मैडल से सम्मानित हैं. जुलाई 1999 में ऑफिशियली कारगिल युद्ध खत्म हुआ, लेकिन आर्मी के पास अभी भी बड़ा टास्क था.
जनवरी 2000 में एच. एस. पनाग ने बतौर ब्रिगेडियर कमांडर, कारगिल युद्ध का केंद्र रहे यालडोर सेक्टर में एक ऑपरेशन का नेतृत्व किया जिसमें 35 पाकिस्तानी बंकर तबाह किए गए और एलओसी पर कई पाकिस्तानी सैनिक मारे गए. इससे भारत को बटालिक सेक्टर में पूरा कंट्रोल मिल गया. 2000-2001 में उन्होंने 'ऑपरेशन कबड्डी' समेत कई ऐसे ऑपरेशन लीड किए, जिसमें एलओसी पर पाकिस्तानी आर्मी पोस्ट ध्वस्त की गईं और भारत को पूरा कंट्रोल मिला.

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











