
Zomato से ऑर्डर की थी वेज बिरयानी, लेकिन डिब्बा खोलते ही दिखा चिकन! ग्रीन स्टीकर ने बढ़ाया कन्फ्यूजन
AajTak
वीडियो में एक शख्स दावा कर रहा है कि उसने Zomato से वेज बिरयानी ऑर्डर की थी, लेकिन जैसे ही उसने पैकेट खोला, बिरयानी में चिकन का पीस दिखाई दिया.हैरानी की बात ये है कि उस डिब्बे पर हरा वेजिटेरियन स्टीकर भी लगा हुआ था, जो यह संकेत देता है कि अंदर पूरी तरह वेजिटेरियन खाना है.
इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो सामने आ रहे हैं, जिनमें लोग शिकायत कर रहे हैं कि उन्होंने वेज ऑर्डर किया था, लेकिन डिलीवरी में नॉन-वेज मिल गया.
फूड डिलीवरी ऐप्स इस तरह की गलती से बचने के लिए कई कोशिश करती हैं. खासतौर पर वेजिटेरियन खाने की पहचान के लिए हरे रंग का स्टीकर लगाया जाता है, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि खाने में कहीं भी नॉन-वेज सामग्री शामिल नहीं है. फिर भी, कई बार ऐसी गलतियां हो जाती हैं. वेज की जगह नॉन-वेज डिलीवर हो जाता है, जिससे कंफ्यूजन और नाराजगी दोनों पैदा होती हैं.
वीडियो में एक शख्स दावा कर रहा है कि उसने Zomato से वेज बिरयानी ऑर्डर की थी, लेकिन जैसे ही उसने पैकेट खोला, बिरयानी में चिकन का पीस दिखाई दिया.हैरानी की बात ये है कि उस डिब्बे पर हरा वेजिटेरियन स्टीकर भी लगा हुआ था, जो यह संकेत देता है कि अंदर पूरी तरह वेजिटेरियन खाना है.
देखें वीडियो
Zomato ने दिया जवाब
@mit_waghela नाम के एक्स यूजर ने ये वीडियो शेयर किया.वीडियो में शख्स बिरयानी का डिब्बा दिखाते हुए नजर आता है, जिसमें साफ-साफ चिकन के टुकड़े दिखाई दे रहे हैं. यूजर ने पोस्ट में लिखा कि मैंने @zomato से ऑफिस के एक कलीग के लिए दो बिरयानी ऑर्डर की थीं. एक वेज और दूसरी नॉन-वेज, लेकिन जब डिब्बे खुले तो दोनों ही नॉन-वेज निकले. इतना ही नहीं, एक डिब्बे पर तो वेज का स्टिकर भी लगा था.

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












