
Yusuf Pathan and Kirti Azad: 'गेंद को खेलते हैं, गेंदबाज को नहीं', चुनाव में उतरे कीर्ति आजाद का भाजपा पर निशाना, यूसुफ पठान ने भी कही ये बात
AajTak
भारतीय टीम के दो पूर्व क्रिकेटर्स यूसुफ पठान और कीर्ति आजाद भी लोकसभा चुनाव 2024 में उतरे हैं. ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस से दोनों को टिकट मिला है. ये दोनों ही क्रिकेटर्स भारत के लिए वर्ल्ड कप जीत चुके हैं. यूसुफ पठान को बरहामपुर और कीर्ति को दुर्गापुर से टिकट मिला है.
Yusuf Pathan and Kirti Azad: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही हैं. इनमें कई क्रिकेटर्स के नाम भी सामने आ रहे हैं. पश्चिम बंगाल में भी ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) की ओर से राज्य की सभी 42 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है.
खास बात यह है कि तृणमूल कांग्रेस ने टीम इंडिया के दो पूर्व क्रिकेटर्स यूसुफ पठान और कीर्ति आजाद को भी टिकट दिया है. ये दोनों ही क्रिकेटर्स भारत के लिए वर्ल्ड कप जीत चुके हैं. यूसुफ पठान को बरहामपुर और कीर्ति को दुर्गापुर से टिकट मिला है.
यूसुफ ने ममता और टीएमसी का आभार जताया
टिकट मिलने के बाद अब दोनों स्टार खिलाड़ियों का रिएक्शन भी सामने आया है. टिकट मिलने के बाद पूर्व ऑलराउंडर और वर्ल्ड कप विजेता यूसुफ ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ममता और उनकी पार्टी का आभार जताया है.
यूसुफ ने लिखा, 'ममता बनर्जी ने जो मुझे टीएमसी फैमिली में शामिल किया और मुझ पर भरोसा जताया कि मैं संसद में लोगों की आवाज बन सकता हूं, उसके लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं. जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरा कर्तव्य गरीबों और वंचितों का उत्थान करना है. मैं उम्मीद करता हूं कि ऐसा कर सकूं.'
'सभी कला क्षेत्रों से लोगों को मौका मिलना चाहिए.'

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












