
Yashasvi Jaiswal, IND vs ENG 5th test: नहीं थम रहा यशस्वी जायसवाल का गदर... अब धर्मशाला टेस्ट में अंग्रेजों के खिलाफ लगेगी रिकॉर्ड्स की झड़ी
AajTak
भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा. फिलहाल इस सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 3-1 से कब्जा जमा लिया है. आखिरी मुकाबले में यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और इंग्लिश प्लेयर जॉनी बेयरस्टो धांसू रिकॉर्ड बना सकते हैं...
Yashasvi Jaiswal, IND vs ENG 5th Test: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है. अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा. फैन्स को बता दें कि इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड्स की झड़ी भी लगने वाली है.
दरअसल, सबसे बड़ा रिकॉर्ड 22 साल के यशस्वी जायसवाल बना सकते हैं, जिनका बल्ला इस सीरीज में लगातार गदर मचा रहा है. उन्होंने इस सीरीज में अब तक 2 डबल सेंचुरी जमाई हैं. इसके अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और इंग्लिश प्लेयर जॉनी बेयरस्टो भी धांसू रिकॉर्ड बनाएंगे.
यह भी पढ़ें: ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को तगड़ा झटका... बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से किया बाहर, देखें पूरी लिस्ट
इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी ने जमाए 2 दोहरे शतक
बता दें कि यशस्वी ने वाइजैग (विशाखापत्तनम) टेस्ट मैच में 209 रनों की पारी खेली थी. फिर राजकोट टेस्ट की दूसरी पारी में भी 214 रन बना डाले. यशस्वी जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं, उसके चलते उनसे अगले मैच में सुनील गावस्कर का 53 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद की जा रही है.
दरअसल महान बल्लेबाज गावस्कर किसी एक द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय प्लेयर हैं. उन्होंने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट सीरीज में गदर मचा दिया था. गावस्कर ने 4 टेस्ट मैचों में रिकॉर्ड 774 रन (डबल सेंचुरी समेत 4 शतक और तीन अर्धशतक) बनाए थे. तब गावस्कर का औसत 154.80 का रहा था. यह अब भी किसी टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड है.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.











