
ICC के रिजेक्शन पर बांग्लादेश फड़फड़ाया, BCB ने खिलाड़ियों के पाले में डाली गेंद... खत्म होगा T20 वर्ल्ड कप का चैप्टर?
AajTak
बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार गुरुवार दोपहर 2:30 बजे (बांग्लादेश समय) नेशनल टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे. इस बैठक में टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की भागीदारी को लेकर खिलाड़ियों की राय जानी जाएगी. हालिया सुरक्षा और आयोजन स्थल से जुड़े विवाद के बीच यह बैठक अहम मानी जा रही है, क्योंकि इसी के आधार पर आगे का फैसला लिया जा सकता है.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बांग्लादेश में स्थिति अब भी स्पष्ट नहीं है. इसी बीच बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने अहम कदम उठाया है. वह गुरुवार दोपहर 2:30 बजे (भारतीय समयानुसार) नेशनल टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे. इस बैठक का मकसद टी20 वर्ल्ड कप में भागीदारी को लेकर खिलाड़ियों की राय और चिंताओं को जानना है.
सूत्रों के मुताबिक- हाल के दिनों में सुरक्षा व्यवस्था और आयोजन स्थल को लेकर उठे सवालों के बाद सरकार सीधे खिलाड़ियों से फीडबैक लेना चाहती है. खिलाड़ियों की राय को ध्यान में रखते हुए ही सरकार और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) आगे की रणनीति तय करेंगे.
यह बैठक इसलिए भी अहम मानी जा रही है, क्योंकि इससे बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने या ना खेलने पर अंतिम निर्णय की दिशा तय हो सकती है. वैसे ध्यान रहे ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट कांउसिल) पहले ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के भारत से टी20 वर्ल्ड कप के मैच खेले जाने की मांग ठुकरा चुका है.
21 जनवरी को ICC ने ठुकराई BCB की डिमांड ICC ने बुधवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की उस मांग को खारिज कर दिया, जिसमें उसने अपनी टीम के टी20 वर्ल्ड कप मैच भारत से हटाकर श्रीलंका में कराने की अपील की थी. ICC ने साफ किया कि भारत के किसी भी आयोजन स्थल पर बांग्लादेशी खिलाड़ियों, अधिकारियों या फैन्स की सुरक्षा को लेकर कोई विश्वसनीय खतरा नहीं है, इसलिए मुकाबले तय शेड्रयूल के अनुसार ही होंगे.
The ICC has confirmed that the Men’s #T20WorldCup fixtures will proceed as scheduled. Details 👇https://t.co/PvpW5NJ1eI
यह फैसला वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई ICC बोर्ड मीटिंग में लिया गया, जिसमें कुल 16 सदस्यों में से 14 ने BCB की मांग के खिलाफ वोट किया. केवल बांग्लादेश और पाकिस्तान ने मैच ट्रांसफर के पक्ष में मतदान किया. ICC ने हालांकि BCB को अपने रुख पर दोबारा विचार करने के लिए एक दिन (22 जनवरी त) की अतिरिक्त मोहलत दी है.यह भी पढ़ें: ICC ने बांग्लादेश की निकाल दी हेकड़ी, अब भारत में ही खेलना होगा मैच... नहीं तो T20 वर्ल्ड कप 2026 से होगी छुट्टी

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.










