
बांग्लादेश की फिसड्डी टीम के लिए पाकिस्तान भी देगा T20 वर्ल्ड कप की कुर्बानी! भारत के खिलाफ अचानक जागा भाईचारा
AajTak
अगर बांग्लादेश T20 वर्ल्ड कप 2026 से हटा तो पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भी टूर्नामेंट का बायकॉट कर सकती है. यह खबर पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से सामने आई. दरअसल, बांग्लादेश आज (22 जनवरी) भारत में टी20 वर्ल्ड कप को खेलने को लेकर फैसला करेगा, जिसके तहत वह नेशनल टीम के खिलाड़ियों से भी बात करेगा.
पाकिस्तान का अचानक बांग्लादेश के लिए भाईचारा जाग उठा है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप में अगर बांग्लादेश की क्रिकेट टीम नहीं खेलती है, तो पाकिस्तान भी इस टूर्नामेंट का बायकॉट कर सकता है.
पाकिस्तानी मीडिया में इस तरह के दावे किए जा रहे हैं. ध्यान रहे टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 7 फरवरी से भारत में होना है. वहीं बांग्लादेश की टीम को अपने सभी ली मैच भारत में खेलने हैं. इनमें 3 मैच कोलकाता और 1 मैच मुंबई में है.
जियो न्यूज को सूत्रों ने बताया अगर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) बांग्लादेश की उस मांग को नहीं मानती, जिसमें उसने भारत से अपने मैच हटाकर श्रीलंका में कराने की बात कही है, तो पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप का बहिष्कार कर सकता है.
बांग्लादेश ने भारत में अपने मैच खेलने से साफ इनकार कर दिया है. उसने इसके पीछे भारत और बांग्लादेश के बीच बिगड़े राजनीतिक संबंधों और सुरक्षा चिंताओं को वजह बताया है. बांग्लादेश चाहता है कि उसके सभी वर्ल्ड कप मैच श्रीलंका में कराए जाएं, जो टूर्नामेंट का सह-मेजबान देश है.यह भी पढ़ें: ICC ने बांग्लादेश की निकाल दी हेकड़ी, अब भारत में ही खेलना होगा मैच... नहीं तो T20 वर्ल्ड कप 2026 से होगी छुट्टी
हाल के दिनों में भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में तब तल्खी देखी गई जब बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार देखने को मिला. इसका असर बाद में क्रिकेट पर भी देखने को मिला. इसके बाद मुस्ताफिजुर रहमान को कोलकाता नाइटराइडर्स फ्रेंचाइजी ने कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर आईपीएल 2026 से बाहर कर दिया गया. इसके बाद बांग्लादेश ने भी आईपीएल प्रसारण पर बैन लगा दिया. बाद में टी20 वर्ल्ड कप के अपने मैच श्रीलंका में कराने की मांग तेज कर दी.
हालांकि, ICC ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की इस मांग को खारिज कर दिया. इसके बाद BCB ने भारत का दौरा न करने के अपने रुख को दोहराया है.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.











