
WTC Points Table: पाकिस्तान की जीत से टीम इंडिया को डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में नुकसान, जानें कौन है टॉपर टीम
AajTak
पाकिस्तान की टीम ने साउथ अफ्रीका को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए टेस्ट मैच में 93 रनों से हरा दिया. इसके बाद पाकिस्तान को WTC पॉइंट्स टेबल में तगड़ा फायदा हुआ है. वहीं भारतीय टीम को नुकसान हुआ है.
World Test Championship (2025-2027) Points table: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने घरेलू मैदान पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार शुरुआत की है. उसने साउथ अफ्रीका को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में हुए मुकाबले में 93 रनों से हरा दिया. इस तरह शान मसूद की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम ने साउथ अफ्रीका पर जीत दर्ज कर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर छलांग लगाई है.
वहीं भारतीय टीम को पाकिस्तान की जीत से नुकसान हुआ है. हाल में वेस्टइंडीज को 2 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज मे हराकर भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2025-27 के पॉइंट्स टेबल तीसरे स्थान पर कब्जा किया था. लेकिन पाकिस्तान की जीत से भारतीय टीम अब खिसकर चौथी पोजीशन पर पहुंच गई है.
वैसे WTC 2025-27 साइकिल के अपने पहले मैच में मिली इस जीत के साथ पाकिस्तान ने बांग्लादेश, इंग्लैंड और श्रीलंका को पछाड़ते हुए नौ टीमों की पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है.
पाकिस्तान के पास अब 100 प्रतिशत अंकों के साथ कुल 12 पॉइंट्स हैं. वहीं, 2023 की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया अभी भी टॉप पर है, जिन्होंने अपने तीनों मैच जीतकर बढ़त कायम रखी है.
The #WTC27 standings after Pakistan’s comprehensive win over defending champions South Africa 📝 Read More ✍️ https://t.co/dJdTMettEh pic.twitter.com/ggpU7975j5
WTC 2025-27 साइकिल में शानदार शुरुआत करने वाले पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने कहा- मेरा मानना है कि हर बार अच्छी शुरुआत करना जरूरी होता है. यह हमारे लिए शानदार मौका है कि हम उस टीम के खिलाफ खेल रहे हैं जिसने पिछला वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप जीती है. हम अपने घर लौटकर, टेस्ट क्रिकेट खेलने और जीत के साथ शुरुआत करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं. यह हमारे लिए बेहतरीन शुरुआत है, अब हम अगले मुकाबले पर ध्यान देंगे.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












