
WTC Final Ind vs Aus: टीम इंडिया ओवल में यूं हुई गोल... IPL के शेर भी WTC फाइनल में ढेर
AajTak
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की हालत काफी खस्ता है. ओवल में खेले जा रहे इस फाइनल मैच में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने पांच विकेट पर 151 रन बनाए थे. भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन में उसके बल्लेबाजों का अहम रोल रहा है.
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की हालत कुछ खास नहीं है. ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे इस फाइनल मैच में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने पांच विकेट पर 151 रन बनाए थे. अजिंक्य रहाणे 29 और केएस भरत 5 रन बनाकर नाबाद हैं. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 469 रनों का स्कोर खड़ा किया था. ऐसे में टीम इंडिया अब भी ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी के आधार पर 318 रन पीछे है.
खुद को बचाने में गंवाए विकेट
मुकाबले में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन की एक बड़ी वजह उसके बल्लेबाजों का शॉट सेलेक्शन भी रहा है. आईपीएल में दनादन शतक बरसाने वाले शुभमन गिल जिस तरीके से आउट हुए वह काफी हैरान करने वाला था. स्कॉट बोलैंड की गेंद पर गिल अनिश्चितताओं के भंवर में फंस गए, पहले वह गेंद को खेलना चाहते थे लेकिन बाद में उन्होंने गेंद को जाने दिया. इसके चलते गिल का ऑफ स्टम्प पूरी तरह एक्सपोज हो गया और गेंद विकेट्स से जा टकराई.
भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का भी यही हाल रहा और उन्होंने कैमरन ग्रीन की गेंद पर विकेट गंवाया. पुजारा गेंद को लाइन को पूरी तरह मिस कर गए और अंत में बॉल को छोड़ने का फैसला किया. सीम लेती हुई वह गेंद विकेट्स पर जा लगी और पुजारा पवेलियन लौटने पर विवश हो गए.
आईपीएल मोड से बाहर नहीं निकल पाई टीम इंडिया
भारतीय बल्लेबाजों को देखकर लगा कि वह आईपीएल मोड से बाहर नहीं निकल पाए हैं. टॉप-7 में चेतेश्वर पुजारा को छोड़कर बाकी के खिलाड़ी आईपीएल 2023 का पार्ट थे. कोहली और गिल ने तो आईपीएल में काफी शानदार खेल दिखाया था, लेकिन पहली पारी में वह सस्ते में निपट गए. कप्तान रोहित शर्मा की आईपीएल वाली खराब फॉर्म यहां भी जारी रही.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












