
WTC Final 2025 Today: लॉर्ड्स में स्मिथ-रबाडा के आंकड़े कमाल, इन 3 दिग्गजों की टक्कर से मिलेगा नया टेस्ट चैम्पियन
AajTak
WTC Final 2025 South Africa vs Australia: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला आज (बुधवार) से इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर शुरू हो रहा है. साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये भिड़ंत होगी. दोनों ही टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी बार ये खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी. वहीं, साउथ अफ्रीका पहली बार फाइनल जीतना चाहेगी.
WTC Final 2025 South Africa vs Australia: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला आज (बुधवार) से इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर शुरू हो रहा है. साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये भिड़ंत होगी. दोनों ही टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी बार ये खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी. वहीं, साउथ अफ्रीका पहली बार फाइनल जीतना चाहेगी. लेकिन इस महामुकाबले में कुछ शानदार टक्कर देखने को मिलेगी...
पैट कमिंस बनाम ऐडन मार्करम
ऐडन मार्करम ने 2022-23 के ऑस्ट्रेलिया दौरे में तो हिस्सा नहीं लिया था, लेकिन 2018 की पिछली सीरीज़ में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने उन्हें चार बार आउट किया था. हालांकि उस सीरीज़ में, जिसे दक्षिण अफ्रीका ने बॉल टैम्परिंग विवाद के बीच 3-1 से जीता था, मार्कराम ने डीन एल्गर के साथ ओपनिंग की और दो शतकों के साथ सबसे ज़्यादा रन बनाए थे.
2022 में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा (औसत सिर्फ 15) लेकिन फरवरी 2023 में उन्होंने फिर से ओपनिंग की भूमिका संभाली और पिछले 12 टेस्ट में दो शतक और 40 से ऊपर का औसत हासिल किया.
यह भी पढ़ें: WTC Final: साउथ अफ्रीका के बाद ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान, ओपनिंग करेगा ये खिलाड़ी
स्टीव स्मिथ बनाम कगिसो रबाडा

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












