
WTC Final 2023: ICC खत्म करने जा रही क्रिकेट में ये 'विवादित' नियम, इस तारीख से होगी शुरुआत
AajTak
ICC abolish soft signal Cricket Rule: क्रिकेट में अक्सर आपने देखा होगा कि अम्पायर सॉफ्ट सिग्नल के तौर पर अपना फैसला सुनाते हैं. इस नियम को लेकर कई बार क्रिकेट में बवाल मच चुका है, लेकिन अब कई विवादों के बाद यह आईपीएल नियम खत्म होने जा रहा है. इसकी शुरुआत WTC फाइनल से हो रही है.
क्रिकेट में सॉफ्ट सिग्नल नियम अंतत: खत्म होने जा रहा है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इस नियम को अंतरराष्ट्रीय मैचों से खत्म करने का फैसला किया है. खास बात यह है कि इस नियम की समाप्ति 7 जून से होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship: WTC) से होगी. WTC फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन में होगा.
'क्रिकबज' के हवाले से यह खबर सामने आई है. माना जा रहा है कि इस फैसले को मंजूरी सौरव गांगुली ने दी है. जो ICC की क्रिकेट कमेटी के अध्यक्ष थे. वहीं सॉफ्ट सिग्नल को खत्म करने के फैसले की जानकारी WTC के दोनों फाइनलिस्ट भारत और ऑस्ट्रेलिया को दे दी गई है.
खराब लाइट हुई तो ऑन होगी फ्लड लाइट्स वहीं क्रिकबज की खबर में यह भी जानकारी दी गई है कि अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले WTC फाइनल में मैदान में नैचुरल लाइट की कंडीशन खराब रहती है तो फ्लड लाइट ऑन की जा सकती थी. हालांकि, इस मैच के लिए एक रिजर्व डे (छठा दिन) है. कई बार हो चुका है सॉफ्ट सिग्नल रूल को लेकर विवाद
सॉफ्ट सिग्नल रूल (soft signal rule) को लेकर क्रिकेट के कई दिग्गज सवाल उठा चुके हैं. वहीं कई पूर्व और वर्तमान खिलाड़ियों ने इस खत्म करने की वकालत की थी. कई विशेषज्ञों ने कहा कि सॉफ्ट सिग्नल रूल को हटाना चाहिए और मैदान में मौजूद थर्ड अम्पायर को इस बारे में फैसला करना चाहिए. क्योंकि वो आधुनिक तकनीक से लैस रहते हैं. इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी इस विवादित नियम को लेकर इस साल की शुरुआत में सवाल उठाए थे.
दरसअल, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान कंगारू टीम के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को सॉफ्ट सिग्लन के तौर पर कैच आउट दिया गया था. लेकिन, स्लिप में पकड़ा गया कैच संदिग्ध लग रहा था. इसके बाद यह वकालत होने लगी जब अम्पायर को कोई आउट विवादित लग रहा है तो उसे थर्ड अम्पायर को रेफर क्यों नहीं किया जा रहा है.
दरअसल, स्टोक्स की टीम को इस नियम की वजह से पाकिस्तान के खिलाफ पिछले साल खेले एक टेस्ट मैच में फायदा हुआ था. पाकिस्तान के बल्लेबाज सउद शकील को अंपायर्स ने सॉफ्ट सिग्नल के तौर पर आउट दिया था.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












