
WTC Final: डिविलियर्स से लेकर क्रिकेट के 'भगवान' तक... साउथ अफ्रीका की जीत पर क्या बोले दिग्गज
AajTak
ऑस्ट्रेलिया पर इस ऐतिहासिक जीत के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समुदाय से भरपूर बधाइयों और प्रशंसा का सैलाब उमड़ पड़ा. AB डिविलियर्स, डेल स्टेन, सचिन तेंदुलकर और क्रिस गेल जैसे क्रिकेट के दिग्गजों ने साउथ अफ्रीका की इस जीत को प्रेरणादायक बताते हुए टीम के जज्बे और नेतृत्व की जमकर सराहना की.
लॉर्ड्स में शनिवार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) खिताब जीतकर साउथ अफ्रीका ने आईसीसी ट्रॉफी के लिए अपने 27 साल लंबे इंतजार को खत्म किया. ऑस्ट्रेलिया पर इस ऐतिहासिक जीत के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समुदाय से भरपूर बधाइयों और प्रशंसा का सैलाब उमड़ पड़ा. AB डिविलियर्स, डेल स्टेन, सचिन तेंदुलकर और क्रिस गेल जैसे क्रिकेट के दिग्गजों ने साउथ अफ्रीका की इस जीत को प्रेरणादायक बताते हुए टीम के जज्बे और नेतृत्व की जमकर सराहना की.
डिविलियर्स और ग्रीम स्मिथ जैसे साउथ अफ्रीका के दिग्गजों को जब कैमरों ने भावुक होते हुए कैद किया तो यह दृश्य दिल छू लेने वाला था. ये वो खिलाड़ी हैं जो खुद कभी यह खिताब नहीं जीत पाए, लेकिन इस लम्हे को देखना उनके लिए भी बेहद खास था.
AB डिविलियर्स ने 'X' पर लिखा, 'शानदार जीत और कमाल का प्रदर्शन! मार्करम को उस मैच जिताऊ शतक के लिए सलाम और टेम्बा को उनके नेतृत्व के लिए बधाई.'
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने लिखा, 'टेस्ट क्रिकेट अपना जादू लगातार बुनता रहता है. हर सत्र की अपनी कहानी थी. मार्करम का संयम और बावुमा का जज़्बा – चौथी पारी में सब पर भारी पड़े. एक शतक जो हमेशा याद रखा जाएगा, एक साझेदारी जिसने ‘उम्मीद को इतिहास’ में बदला. साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनने पर बधाई!'
इस जीत के साथ, साउथ अफ्रीका न्यूज़ीलैंड (2021) और ऑस्ट्रेलिया (2023) के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली तीसरी टीम बन गई है. भारत लगातार दो बार (2021 और 2023) उपविजेता रहा.
यह भी पढ़ें: WTC Final: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया का तोड़ा गुरूर, इतने साल बाद ICC फाइनल हारे कंगारू

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












