
WTC 2027: टेस्ट चैम्पियन बनने के लिए टीम इंडिया को करने होंगे ये 3 काम, इंग्लैंड सीरीज से ही करनी होगी तैयारी
AajTak
भारतीय टीम 20 जून से इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलेगी, जो उनके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 के सफर की भी शुरुआत होगी. हालांकि इस बार टीम काफी युवा और अनुभवहीन है, लेकिन इसके बावजूद टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो टीम इंडिया का सफर आसान कर सकते हैं.
भारतीय टीम 20 जून से इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलेगी, जो उनके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 के सफर की भी शुरुआत होगी. हालांकि इस बार टीम काफी युवा और अनुभवहीन है, लेकिन इसके बावजूद टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो टीम इंडिया का सफर आसान कर सकते हैं.
इंग्लैंड का दौरा हमेशा भारतीय टीम के लिए एक बड़ी चुनौती रहा है. इस बार यह दौरा टीम के बड़े बदलाव के दौर के बीच में आ रहा है. भारत न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो टेस्ट सीरीज़ हार चुका है. इसलिए, अगर टीम को इस WTC चक्र की अच्छी शुरुआत करनी है और उसे अच्छे अंजाम तक पहुंचाना है, तो टीम इंडिया को इन जरूरी चीजों पर ध्यान देने की जरूरत है.
गेंदबाजी आक्रमण में सुधार की जरूरत
2016 से 2021 तक भारतीय टीम की टेस्ट क्रिकेट में बादशाहत का सबसे बड़ा कारण था उसका मजबूत पेस अटैक. लेकिन पिछले दो WTC चक्रों में गेंदबाजी आक्रमण में लगातार बदलाव होते रहे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ में टीम जसप्रीत बुमराह पर ही निर्भर दिखी, जो इकलौते गेंदबाज थे जो विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान कर रहे थे.
मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी गेंदबाजों की चोटें और टीम से अंदर-बाहर होते रहने वाले गेंदबाजों ने गेंदबाजी को कमजोर कर दिया. वहीं, रविचंद्रन अश्विन के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद स्पिन अटैक भी कमजोर दिख सकता है. रविंद्र जडेजा भी अपने करियर के अंतिम दौर में हैं. ऐसे में टीम को अपना मजबूत गेंदबाजी कोर तैयार करना होगा, जो फिलहाल काफी कमजोर नजर आता है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड सीरीज से पहले विराट कोहली से मिला ये 'गुरुमंत्र', साई सुदर्शन ने किया खुलासा

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











