
WTC फाइनल: गावस्कर का बड़ा बयान- टॉस से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में हो सकता है बदलाव
AajTak
साउथैम्पटन में बारिश के कारण वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल शुरू होने में देरी है. बारिश की वजह से टॉस और पहले दिन का पहला सेशन भी नहीं हो पाया.
साउथैम्पटन में बारिश के कारण वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल शुरू होने में देरी है. बारिश की वजह से टॉस और पहले दिन का पहला सेशन भी नहीं हो पाया. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने गुरुवार को अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी थी. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम ने अब तक अंतिम ग्यारह का ऐलान नहीं किया है. इस बीच, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा कि टीम इंडिया टॉस से पहले प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकती है. बता दें कि गावस्कर फाइनल मुकाबले की कमेंट्री के लिए साउथैम्पटन में हैं.More Related News

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.












