
WTC फाइनल: कोहली बना सकते हैं वर्ल्ड रिकॉर्ड, पोंटिंग को पछाड़ने का मौका
AajTak
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीमें कमर कस चुकी हैं. 18-22 जून तक साउथैम्पटन में होने वाले इस मुकाबले में फैन्स की नजरें कप्तान विराट कोहली पर टिकी रहेंगी.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीमें कमर कस चुकी हैं. 18-22 जून तक साउथैम्पटन में होने वाले इस खिताबी मुकाबले में फैन्स की नजरें कप्तान विराट कोहली पर टिकी रहेंगी. फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के साथ ही कोहली के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का भी सुनहरा मौका रहेगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाते ही कोहली बतौर कप्तान सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. इस मामले में वह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ देंगे. बतौर कप्तान पोंटिंग और कोहली दोनों के ही 41 शतक हैं.
दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.











