
WPL 2026 की ऑक्शन लिस्ट जारी- 277 खिलाड़ी दावेदार, 73 स्लॉट के लिए महामुकाबला
AajTak
WPL 2026 की प्लेयर ऑक्शन लिस्ट जारी कर दी गई है, जिसमें कुल 277 खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें 194 भारतीय और 83 विदेशी खिलाड़ी हैं, जबकि नीलामी में कुल 73 स्लॉट भरे जाने हैं. सबसे ऊंचे ₹50 लाख बेस प्राइस ब्रैकेट में 19 खिलाड़ियों ने नाम भेजा है.
महिला प्रीमियर लीग (TATA WPL) 2026 के लिए खिलाड़ियों की ऑक्शन लिस्ट जारी कर दी गई. इस बार कुल 277 खिलाड़ी नीलामी में उतरेंगी, जबकि टीमों के पास भरने के लिए केवल 73 स्लॉट उपलब्ध हैं. ऑक्शन का आयोजन 27 नवंबर को दिल्ली में किया जाएगा.
जारी आंकड़ों के मुताबिक, 194 भारतीय खिलाड़ी नीलामी का हिस्सा होंगी. इनमें 52 कैप्ड और 142 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं. दूसरी ओर 66 विदेशी कैप्ड और 17 विदेशी अनकैप्ड खिलाड़ियों ने भी अपना नाम दर्ज कराया है. भारतीय खिलाड़ियों के लिए कुल 50 स्लॉट, जबकि विदेशी खिलाड़ियों के लिए 23 स्लॉट निर्धारित हैं.
बेस प्राइस में तीखी होड़
नीलामी के लिए बेस प्राइस ब्रैकेट भी इस बार खास चर्चा में है.
₹50 लाख की ऊपरी श्रेणी में 19 खिलाड़ी
₹40 लाख ब्रैकेट में 11 खिलाड़ी

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












