
WPL में यूपी ने लगाई 2.4 करोड़ की बोली, लेकिन इस टीम से खेलना चाहती थीं शिखा पांडे, किया बड़ा खुलासा
AajTak
शिखा पांडे WPL 2026 में दिल्ली कैपिटल्स में लौटने की उम्मीद कर रही थीं, लेकिन फ्रेंचाइज़ी ने नीलामी में बोली नहीं लगाई. इसके बाद यूपी वारियर्स और आरसीबी ने उनके लिए प्रतिस्पर्धा की और शिखा को 2.4 करोड़ रुपये में यूपी वारियर्स ने खरीदा.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज शिखा पांडे ने स्वीकार किया कि वह वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 के दौरान दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा बनने की उम्मीद कर रही थीं. शिखा ने डीसी फ्रेंचाइज़ी के साथ तीन सीज़न बिताए और कुल 27 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30 विकेट हासिल किए. 2025 सीज़न में उन्होंने 21.9 की औसत से 11 विकेट लिए, जब टीम लगातार तीसरे फाइनल में पहुंची.
दिल्ली ने नहीं लगाई बोली
27 नवंबर को हुई नीलामी के दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने इस अनुभवी गेंदबाज़ पर बोली नहीं लगाई. इसके बजाय यूपी वारियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उनके लिए जमकर बोली लगाई. आजतक से खास बातचीत में शिखा ने कहा कि उन्होंने डीसी सेटअप में खेलकर बहुत आनंद लिया, लेकिन अब उन्हें एक नए चैलेंज की ओर देखना होगा.
यह भी पढ़ें: WPL का फुल शेड्यूल जारी... ओपनिंग मैच में मुंबई इंडियंस-रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टक्कर
शिखा पांडे ने क्या कहा
उन्होंने कहा, “मैं पूरे दिन बेचैन थी. मैं वर्तमान में जीने वाली इंसान हूं, इसलिए खुद से कहा कि जो होगा, अच्छा होगा. मेरी दिल्ली कैपिटल्स में बहुत अच्छी टीम थी. मैं उम्मीद कर रही थी कि मैं वापस वहीं जाऊंगी, लेकिन नीलामी अलग तरह से काम करती है.”

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












