
WPL: आरसीबी की हार का सिलसिला जारी, दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मैच में दी मात
AajTak
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को महिला प्रीमियर लीग में लगातार पांचवें मैच में हार का सामना करना पड़ा है. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आरसीबी को दिल्ली कैपिटल्स ने छह विकेट से हरा दिया. अब इस दिल तोड़ने वाली हार के बाद आरसबी का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग नामुमकिन है.
महिला प्रीमियर लीग (WPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की हार का सिलसिला जारी है. सोमवार (13 मार्च) को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आरसीबी को दिल्ली कैपिटल्स ने दो गेंद बाकी रहते छह विकेट से हरा दिया. आरसीबी की यह लगातार पांचवीं हार है और उसका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग नामुमकिन है.
आखिरी ओवर में बनाने थे 9 रन
मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रनों की जरूरत थी. रेणुका सिंह ठाकुर की पहली दो गेंदों पर एक-एक रन बना. फिर जेस जोनासेन ने छक्का और चौका जड़ते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी. जेस जोनासेन 15 गेंदों पर 29 रन बनाकर नाबाद रहीं, जिसमें चार चौके और एक सिक्स शामिल था. वहीं मारिजाने कैप ने भी 32 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 32 रन बनाए.
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सबसे ज्यादा रन एलिस कैप्सी के बल्ले से निकले. एलिस ने आठ चौके की मदद से 38 रनो ंकी पारी खेली. दिल्ली कैपिटल्स की टीम की पांच मैचों में यह चौथी जीत है और वह अंकतालिका में दूसरे नंबर पर है. मुंबई इंडियंस की टीम ने भी चार मैच जीते हैं और उसका नेट-रन दिल्ली की तुलना में बेहतर है जिसके चलते वह टॉप पर है.
A 6⃣ & 4⃣ from @JJonassen21 to seal the chase in style 😎 🔙 to 🔙 victories in the #TATAWPL for @DelhiCapitals 🙌🏻 Scorecard ▶️ https://t.co/E13BL44W8T #DCvRCB pic.twitter.com/IxMdX8V6a5
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी की शुरुआत खराब रही और उसने पावरप्ले में सिर्फ 29 रन बनाए. इस दौरान आरसीबी ने कप्तान स्मृति मंधाना (08) का विकेट खो दिया. स्मृति मंधाना को शिखा पांडे ने जेमिमा रोड्रिग्स के हाथों कैच करवाया. दूसरी ओपनर सोफी डिवाइन ने एलिस कैप्सी और मारिजाने कैप पर जरूर चौके लगाए, लेकिन रन गति में इजाफा नहीं हो पाया.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.










