
Women's World Cup: 26 मैच में सिर्फ 1 रन... इंग्लैंड की 29 साल की प्लेयर ने ले लिया संन्यास, वकील बनने की तैयारी
AajTak
इंग्लैंड की महिला तेज गेंदबाज फ्रेया डेविस ने 29 साल की उम्र में क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने 2019 से 2023 के बीच इंग्लैंड के लिए 35 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और 33 विकेट हासिल किए. अब वह क्रिकेट छोड़कर क़ानून के क्षेत्र में सॉलिसिटर के रूप में नया करियर शुरू करेंगी.
महिला वनडे वर्ल्ड कप का आगाज 30 सितंबर से हो रहा है. लेकिन इस महामुकाबले से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड की तेज गेंदबाज फ्रेया डेविस ने 29 साल की उम्र में ही प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. अब वह कानून (Law) के क्षेत्र में करियर बनाते हुए एक ट्रेनी सॉलिसिटर के रूप में काम करेंगी. इसके साथ ही उनका 15 साल लंबा शानदार क्रिकेट करियर समाप्त हो गया.
डेविस ने मार्च 2019 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेले गए टी20 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. उन्होंने आखिरी बार 2023 में एजबेस्टन (बर्मिंघम) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की ओर से खेला.
डेविस के इस फैसले की जानकारी देते हुए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कहा, 'फ्रेया डेविस को शुभकामनाएं, जिन्होंने इंग्लैंड के लिए 35 मैच खेले. वह अब क्रिकेट से संन्यास लेकर सॉलिसिटर बनने जा रही हैं. भविष्य के लिए शुभकामनाएं.'
यह भी पढ़ें: स्मृति मंधाना ने बल्ले से मचाई तबाही... कोहली का 12 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त
ऐसी रही है क्रिकेट जर्नी
फ्रेया डेविस ने सिर्फ 14 साल की उम्र में ससेक्स (Sussex) से क्रिकेट यात्रा की शुरुआत की और जल्दी ही घरेलू क्रिकेट में स्टार बन गईं. उन्होंने वेस्टर्न स्टॉर्म, साउथ ईस्ट स्टार्स, लंदन स्पिरिट, वेल्स फायर, सदर्न वाइपर्स और हैम्पशायर जैसी टीमों के लिए खेला. उन्होंने 2013 में ससेक्स को काउंटी चैंपियनशिप जिताने में अहम भूमिका निभाई और अपने होम काउंटी के लिए 86 मैच खेले.

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.












