
WI vs SA 2nd T20I Match: 20 रन पर 7 विकेट... वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने ऐसे साउथ अफ्रीका टीम को हराया
AajTak
वेस्टइंडीज दौरे पर साउथ अफ्रीका टीम ने 3 मैचों की टी20 सीरीज 0-2 से गंवा दी है. दूसरा मैच वेस्टइंडीज ने 30 रनों से जीत लिया. अब तीसरा मैच 28 अगस्त को खेला जाएगा. दूसरे मैच में अफ्रीकी टीम आसानी से जीतती दिख रही थी, लेकिन आखिरी पलों में कैरेबियन बॉलर्स ने अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी से 20 रनों के अंदर 7 विकेट निकालकर अफ्रीकी टीम के जबड़े से जीत छीन ली.
West Indies vs South Africa 2nd T20I: साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां उसकी हालत खराब नजर आ रही है. दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसके 2 मुकाबले हो चुके हैं. कैरेबियन टीम ने दोनों मैच जीतकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है. दूसरा मैच वेस्टइंडीज ने 30 रनों से जीत लिया.
अब तीसरा मैच 28 अगस्त को खेला जाएगा. दूसरा मैच काफी रोमांचक रहा, जिसमें अफ्रीकी टीम ने जीता हुआ मुकाबला गंवा दिया. यह भी कह सकते हैं कि आखिरी पलों में कैरेबियन बॉलर्स ने अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी से 20 रनों के अंदर 7 विकेट निकालकर अफ्रीकी टीम के जबड़े से जीत छीन ली.
विंडीज के लिए शाई होप ने खेली आतिशी पारी
दरअसल मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज ने 6 विकेट पर 179 रन बनाए. टीम के लिए शाई होप ने 22 गेंदों पर 41 रनों की आतिशी पारी खेली. इस दौरान 4 छक्के और 2 चौके जमाए. जबकि कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 22 गेंदों पर 35 रन जड़े.
शेरफेन रदरफोर्ड ने 29 और एलिक अथानजे ने 28 रन बनाए. दूसरी ओर साउथ अफ्रीका के लिए तेज गेंदबाज लिजाद विलियमस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. मिडियम पेसर पैट्रिक क्रुगर ने 2 और ओटनील बार्टमैन ने 1 विकेट लिया.
अफ्रीका ने ऐसे गंवाए 20 रन के अंदर 7 विकेट

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.












